नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ ओएलएक्स के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर अपना मोबाइल बेचने का विज्ञापन देने वाले एक शख्स एहतेशाम को 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.
'OLX पर ऑनलाइन फ्रॉड'
दरअसल मंगलवार को एहतेशाम ने ओएलएक्स पर अपने मोबाइल को बेचने का विज्ञापन दिया था. जिसके बाद एहतेशाम के पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने उसे एक क्यूआर कोड (QR code) भेजा.
क्यूआर कोड के जरिए उड़ाए 10 हजार
जिसके बाद उस क्यूआर कोड के स्कैन करते ही एहतेशाम के बैंक खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एहतेशाम ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन की है.
पीड़ित ने बताए फ्रॉड करने वाले के फोन नंबर
पीड़ित एहतेशाम ने ईटीवी भारत की टीम ने उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शख्स के 4 मोबाइल फोन नंबर भी बताए. इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले शख्स की यूपीआई आईडी UPID No.- armyboy@obc
भी बताई है.
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले के 4 मोबाइल नंबर इस तरह है -
8273864116, 7638849891, 9561765838, 7636867370