ETV Bharat / state

OLX पर दिया था विज्ञापन, QR कोड स्कैन करते ही उड़ गए 10 हजार

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:03 PM IST

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के लिए विज्ञापन देना एक शख्स को भारी पड़ गया. उससे ऑनलाइन फ्रॉड कर 10 हजार रुपये लूट लिए गए. अगर आप भी ओएलएक्स पर खरीदारी और बेचने की प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं, तो ये खबर आप के लिए बहुत जरूरी है.

online Fraud on OLX
OLX पर ऑनलाइन फ्रॉड

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ ओएलएक्स के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर अपना मोबाइल बेचने का विज्ञापन देने वाले एक शख्स एहतेशाम को 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

पीड़ित ने बताई आपबीती

'OLX पर ऑनलाइन फ्रॉड'
दरअसल मंगलवार को एहतेशाम ने ओएलएक्स पर अपने मोबाइल को बेचने का विज्ञापन दिया था. जिसके बाद एहतेशाम के पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने उसे एक क्यूआर कोड (QR code) भेजा.

क्यूआर कोड के जरिए उड़ाए 10 हजार
जिसके बाद उस क्यूआर कोड के स्कैन करते ही एहतेशाम के बैंक खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एहतेशाम ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन की है.

पीड़ित ने बताए फ्रॉड करने वाले के फोन नंबर
पीड़ित एहतेशाम ने ईटीवी भारत की टीम ने उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शख्स के 4 मोबाइल फोन नंबर भी बताए. इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले शख्स की यूपीआई आईडी UPID No.- armyboy@obc
भी बताई है.


ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले के 4 मोबाइल नंबर इस तरह है -
8273864116, 7638849891, 9561765838, 7636867370

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ ओएलएक्स के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर अपना मोबाइल बेचने का विज्ञापन देने वाले एक शख्स एहतेशाम को 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

पीड़ित ने बताई आपबीती

'OLX पर ऑनलाइन फ्रॉड'
दरअसल मंगलवार को एहतेशाम ने ओएलएक्स पर अपने मोबाइल को बेचने का विज्ञापन दिया था. जिसके बाद एहतेशाम के पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने उसे एक क्यूआर कोड (QR code) भेजा.

क्यूआर कोड के जरिए उड़ाए 10 हजार
जिसके बाद उस क्यूआर कोड के स्कैन करते ही एहतेशाम के बैंक खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एहतेशाम ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन की है.

पीड़ित ने बताए फ्रॉड करने वाले के फोन नंबर
पीड़ित एहतेशाम ने ईटीवी भारत की टीम ने उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शख्स के 4 मोबाइल फोन नंबर भी बताए. इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले शख्स की यूपीआई आईडी UPID No.- armyboy@obc
भी बताई है.


ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले के 4 मोबाइल नंबर इस तरह है -
8273864116, 7638849891, 9561765838, 7636867370

Intro:
OLX पर मोबाईल बेचने का विज्ञापन डालने वाले एहतेशाम को 10 हज़ार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।अगर आप भी OLX पर खरीदारी और बेचने की प्रकिर्या मे हिस्से लेते है तो ये खबर आप के लिए बहुत ज़रूरी है।मंगलवार को एहतेशाम के साथ भी ऐसा ही हुआ जिसने OLX पर अपने मोबाईल को बेचने का विज्ञापन डाला।एहतेशाम के पास एक काल आया जिसने उसे एक QR code भेजा जिसे स्कैन करते ही एहतेशाम के बैंक खाते से 10 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए।एहतेशाम ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच मे ऑनलाइन की है।
पूरी घटना एहतेशाम की जुबानी सुनिए।


Body:OLX पर ऑनलाइन फ़्रॉड
QR code स्कैन कर except करते ही उड़ गए 10 हज़ार रुपए

नई दिल्ली।
OLX पर मोबाईल बेचने का विज्ञापन डालने वाले एहतेशाम को 10 हज़ार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।अगर आप भी OLX पर खरीदारी और बेचने की प्रकिर्या मे हिस्से लेते है तो ये खबर आप के लिए बहुत ज़रूरी है।मंगलवार को एहतेशाम के साथ भी ऐसा ही हुआ जिसने OLX पर अपने मोबाईल को बेचने का विज्ञापन डाला।एहतेशाम के पास एक काल आया जिसने उसे एक QR code भेजा जिसे स्कैन करते ही एहतेशाम के बैंक खाते से 10 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए।एहतेशाम ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच मे ऑनलाइन की है।
पूरी घटना एहतेशाम की जुबानी सुनिए।

ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले के 4 मोबाइल नंबर निम्नप्रकार इस तरह है।
8273864116
7638849891
9561765838
7636867370
UPID No
armyboy@obcConclusion:Photo
Video
Bytes
Victim ahteshamuddin
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.