ETV Bharat / state

मदरसा खैरुन्निसा का सालाना जलसा, बच्चों को दिया गया इनाम - डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज

दिल्ली के शीश महल इलाके में स्थित मदरसा खैरुन्निसा बेगम के सालाना जलसे का आयोजन किया गया.

Madrasa Kherunnisa annual concert in delhi
मदरसा खेरुन्निसा का सालाना जलसा
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में स्थित मदरसा खैरुन्निसा बेगम के सालाना जलसे का आयोजन मस्जिद इमली वाली किशनगंज मे किया गया. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल शेख अलहाज मोहम्मद रियाज उमर, मुफ्ती कारी हनीफ अहमद अलक़ासमि, हाफिज व कारी मोहम्मद शकील ने शिरकत की.

मदरसा खेरुन्निसा का सालाना जलसा

मदरसे के प्रिंसिपल अलहाज मौलाना कारी शाहीन कासमी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया. इस मौके पर अतिथि गणों के हाथों 11 बच्चों को हिफ़्ज़ कुरान शरीफ और 45 नाजरा कलामुल्ला पूरा करने वाले बच्चों को भेंट तक्सीम की गई.

12 बच्चों को मिला इनाम
इस दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले 12 बच्चों को भी मेहमानों के हाथों इनाम दिए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि यह मदरसा अंजुमन वकील क़ौम पंजाबीयान के अंतर्गत चलता है, जिसमें 185बच्चे और 65 बच्चियां क़ुरान करीम की तालीम हासिल करती हैं.

अंत में मदरसे के सेक्रेटरी हाफिज हाजी असलम अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस अवसर पर अब्दुल रशीद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद जकी, अतीक उर रहमान, मोहसीन सुलेमान, मोहम्मद तय्यब, परवेज अहमद के अलावा दूसरे लोग भी मौजूद थे.

नई दिल्ली: आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में स्थित मदरसा खैरुन्निसा बेगम के सालाना जलसे का आयोजन मस्जिद इमली वाली किशनगंज मे किया गया. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल शेख अलहाज मोहम्मद रियाज उमर, मुफ्ती कारी हनीफ अहमद अलक़ासमि, हाफिज व कारी मोहम्मद शकील ने शिरकत की.

मदरसा खेरुन्निसा का सालाना जलसा

मदरसे के प्रिंसिपल अलहाज मौलाना कारी शाहीन कासमी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया. इस मौके पर अतिथि गणों के हाथों 11 बच्चों को हिफ़्ज़ कुरान शरीफ और 45 नाजरा कलामुल्ला पूरा करने वाले बच्चों को भेंट तक्सीम की गई.

12 बच्चों को मिला इनाम
इस दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले 12 बच्चों को भी मेहमानों के हाथों इनाम दिए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि यह मदरसा अंजुमन वकील क़ौम पंजाबीयान के अंतर्गत चलता है, जिसमें 185बच्चे और 65 बच्चियां क़ुरान करीम की तालीम हासिल करती हैं.

अंत में मदरसे के सेक्रेटरी हाफिज हाजी असलम अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस अवसर पर अब्दुल रशीद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद जकी, अतीक उर रहमान, मोहसीन सुलेमान, मोहम्मद तय्यब, परवेज अहमद के अलावा दूसरे लोग भी मौजूद थे.

Intro:आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में स्थित मदरसा खैरुन्निसा बेगम का सालाना जलसे का आयोजन मस्जिद इमली वाली किशनगंज मे किया गया. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल शेख अलहाज मोहम्मद रियाज उमर, मुफ्ती कारी हनीफ अहमद अलक़ासमि, हाफिज व कारी मोहम्मद शकील ने शिरकत की. मदरसे के प्रिंसिपल अलहाज मौलाना कारी शाहीन क़ासमी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया. इस मौके पर अतिथि गणों के हाथों 11 बच्चों को हिफ़्ज़ कुरान शरीफ और 45 नाजरा कलामुल्ला पूरा करने वाले बच्चों को भेंट तक्सीम की गई. इस दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले 12 बच्चों को भी मेहमानों के हाथों इनाम दिए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि यह मदरसा अंजुमन वकील क़ौम पंजाबीयान के अंतर्गत चलता है, जिसमें 185बच्चे और 65 बच्चियां क़ुरान करीम की तालीम हासिल करती हैँ.
अंत में मदरसे के सेक्रेटरी हाफिज हाजी असलम अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया.Body:इस अवसर पर अब्दुल रशीद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद जकी, अतीक उर रहमान, मोहसीन सुलेमान, मोहम्मद तय्यब, परवेज अहमद के अलावा दूसरे लोग भी मौजूद थे. Conclusion:पहली बाइट. मौलाना शाहीन अलक़ासमी
(परिनिस्पल, मदरसा )
दूसरी बाईट. हाफ़िज व हाजी असलम अहमद
(सेक्रटरी, मदरसा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.