नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में हृदय रोगों को लेकर द्वारका फोरम के सहयोग से रविवार को एक "हेल्थ टॉक" का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 'हृदय रोग, प्रोस्टेट एनलार्जमेंट और बीपीच की रोकथाम' विषय पर जागरूकता, बुनियादी लक्षण और रोकथाम पर चर्चा की गई.
हृदय रोग की रोकथाम पर चर्चा: हेल्थ टॉक सेशन के पहले सेशन में प्रसिद्ध डॉ. (कर्नल) एस.के. दत्ता, निदेशक, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी द्वारा 'हृदय रोग की रोकथाम' विषय पर चर्चा की गई. उन्होंने हृदय रोग से बचाव के लिए जीवनशैली और खान-पान में सुधार पर जोर दिया. वहीं दूसरे सत्र में डॉ (मेजर जनरल) डी वी सिंह, निदेशक और एचओडी, यूरोलॉजी विभाग, यूरो ऑन्कोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट द्वारा "प्रोस्ट्रेट एनलार्जमेंट" विषय पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने इसमें कैसे वृद्धि होती है, और इससे कैसे बचाव हो सकता है, साथ ही बीपीएच के लक्षण के बारे में जानकारी दी.
द्वारका फोरम के महासचिव ए एस छतवाल ने इस हेल्थ टॉक और इनके सत्रों में दिए गए महत्वपुर्ण जानकारियों के लिए अस्पताल के प्रबंधन और डॉ (मेजर जनरल) डी वी सिंह और डॉ (कर्नल) एस के दत्ता को धन्यवाद दिया. साथ ही इसमें शामिल हुए द्वारका के लोगों के प्रति भी उन्होंने आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: Corona Virus: वैक्सीन का असर समय के साथ खत्म हो रहा, इसलिए संक्रमण बढ़ाः डॉ. राम एस उपाध्याय
कार्यक्रम में विशेषज्ञों की टीम शामिल: बात दें कि इस हेल्थ टॉक सेशन में काफी संख्या में द्वारका के रेजिडेंट्स शामिल हुए. ये सेशन काफी इंटरेक्टिव था, जिसमे शामिल लोगों ने डॉक्टरों की टीम से कई सवाल किया, जिसका विशेषज्ञों द्वारा अच्छी तरह से जवाब दिया गया. द्वारका फोरम की तरफ से इस हेल्थ टॉक में सुशील कुमार, ए एस चटवाल, मेनन, महेश ताक, अनिल कुंद्रा, कौशल खन्ना, ग्रुप कैप्टन एस के चौहान, डीवी सिंह, जगत सिंह, अंजना सिंह और अनुराग मोहन ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ें: Covid-19 preparedness: कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे बैठक