ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 13: शिवपाल सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूके

शिवपाल ने अपने पहले प्रयास में 76.40 की दूरी तय की तो वहीं दूसरे प्रयास में 74.80 की दूरी तय कर सके फिर अपने आखिर प्रयास में वो 74.81 की दूरी ही तय कर सके. जिसमें उनका बेस्ट था 76.40 जो उनको फाइनल ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं था.

Tokyo Olympics 2020, Day 13: shivpal singh qualifies
Tokyo Olympics 2020, Day 13: shivpal singh qualifies
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:55 AM IST

टोक्यो: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने ग्रुप बी क्वालीफिकेशन के 3 प्रयासों लेने के बावजूद फाइनल में क्वालीफाई में नहीं कर सकें हैं. इसी के साथ ुनका ओलंपिक का सफर यहीं खत्म होता है.

शिवपाल ने अपने पहले प्रयास में 76.40 की दूरी तय की तो वहीं दूसरे प्रयास में 74.80 की ही दूरी तय कर सके फिर अपने आखिर प्रयास में वो 74.81 की दूरी ही तय कर सके. जिसमें उनका बेस्ट था 76.40 जो उनको फाइनल ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं था.

Player 1st Attempt2nd Attempt3rd AttemptBest

Shivpal SINGH
76.4074.80 74.8176.40

दूसरी ओर भारतीय पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले प्रयास में 86.65 की दूरी तय करते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

बता दें कि इस खेल में हर खिलाड़ी को 3 प्रयास मिलते हैं जिसमें से सबसे बेहतर प्रयास से खिलाड़ी के क्वलीफिकेशन का आंकलन होता है.

नीरज ने पहले प्रायस में 86.65 की दूरी तय कर क्वालीफाई कर लिया है जबकि 83 तक की दूरी तय करनी की जरूरत थी.

इससे पहले भारतीय भाला फेंक महिला खिलाड़ी अन्नू रानी आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं थी जिसमें वो सर्वश्रेष्ठ 54.04 की दूरी ही तय कर सकीं और अपने ग्रुप में 14वं स्थान पर रहने के चलते फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

अन्नू ने अपने पहले प्रयास में 50.35 की दूरी तय की जिसके बाद वो अपने दूसरे प्रयास में पहले से बेहतर 53.14 की दूरी ही तय कर सकीं. फिर अपने अंतिम प्रयास में वो 54.04 की दूरी ही तय कर सकीं. इसके बाद वो अपने ग्रुप में 14वें स्थान पर रहीं. इसी के साथ उनका ओलंपिक का सफर खत्म होता है.

बता दें कि भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड को दो ग्रुप 'ए' और 'बी' में बांटा गया था जिसमें हर ग्रुप में 15-15 खिलाड़ी थे. अन्नू रानी को ए ग्रुप में जगह दी गई थी.

इन दोनों में ग्रुप के हर खिलाड़ी को 3 प्रयास दिए गए थे जिसमें 63 का मार्क खिलाड़ी को सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर देता.

टोक्यो: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने ग्रुप बी क्वालीफिकेशन के 3 प्रयासों लेने के बावजूद फाइनल में क्वालीफाई में नहीं कर सकें हैं. इसी के साथ ुनका ओलंपिक का सफर यहीं खत्म होता है.

शिवपाल ने अपने पहले प्रयास में 76.40 की दूरी तय की तो वहीं दूसरे प्रयास में 74.80 की ही दूरी तय कर सके फिर अपने आखिर प्रयास में वो 74.81 की दूरी ही तय कर सके. जिसमें उनका बेस्ट था 76.40 जो उनको फाइनल ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं था.

Player 1st Attempt2nd Attempt3rd AttemptBest

Shivpal SINGH
76.4074.80 74.8176.40

दूसरी ओर भारतीय पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले प्रयास में 86.65 की दूरी तय करते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

बता दें कि इस खेल में हर खिलाड़ी को 3 प्रयास मिलते हैं जिसमें से सबसे बेहतर प्रयास से खिलाड़ी के क्वलीफिकेशन का आंकलन होता है.

नीरज ने पहले प्रायस में 86.65 की दूरी तय कर क्वालीफाई कर लिया है जबकि 83 तक की दूरी तय करनी की जरूरत थी.

इससे पहले भारतीय भाला फेंक महिला खिलाड़ी अन्नू रानी आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं थी जिसमें वो सर्वश्रेष्ठ 54.04 की दूरी ही तय कर सकीं और अपने ग्रुप में 14वं स्थान पर रहने के चलते फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

अन्नू ने अपने पहले प्रयास में 50.35 की दूरी तय की जिसके बाद वो अपने दूसरे प्रयास में पहले से बेहतर 53.14 की दूरी ही तय कर सकीं. फिर अपने अंतिम प्रयास में वो 54.04 की दूरी ही तय कर सकीं. इसके बाद वो अपने ग्रुप में 14वें स्थान पर रहीं. इसी के साथ उनका ओलंपिक का सफर खत्म होता है.

बता दें कि भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड को दो ग्रुप 'ए' और 'बी' में बांटा गया था जिसमें हर ग्रुप में 15-15 खिलाड़ी थे. अन्नू रानी को ए ग्रुप में जगह दी गई थी.

इन दोनों में ग्रुप के हर खिलाड़ी को 3 प्रयास दिए गए थे जिसमें 63 का मार्क खिलाड़ी को सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर देता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.