हैदराबाद : 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच खेल जगत में इन खबरों में बटोरीं सुर्खियां.
जापान ओपन में भी भारतीय चुनौती समाप्त
इंडोनेशिया ओपन के बाद अब जापान ओपन में भी भारतीय खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी. जापान ओपन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में जापान की यामागूच्ची के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एक सप्ताह के अंदर यामागुच्ची के सामने सिंधु की ये दूसरी हार है. पीसाई प्रणीत भारत की आखिरी उम्मीद थी वो भी शनिवार को सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. इसी के साथ भारत की जापान ओपन से चुनौती समाप्त हो गई है.
ईटीवी भारत के साथ पुलेला गोपीचंद ने की खास बातचीत. भारत के चीफ नेशनल कोच है पुलेला गोपीचंद
स्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन एटीके में शामिलस्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन गार्सिया को आईएसएल की टीम एटीके ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. अगुस ने कहा, "मैं एटीके के लिए खेलने के लिए तैयार हूं और अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा.
आर्सेनल के डिफेंडर साद कोलासिनाक और मेसुट ओजिल परफुटबॉल क्लब आर्सेनल के डिफेंडर साद कोलासिनाक और मिडफील्डर मेसुट ओजिल पर लंदन में दो कार चोरों ने हमला कर उनकी कार छिनने की कोशिश की है. एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें कोलासिनाक, ओजिल कार में से बाहर निकल रहे हैं और दो लोगों से हाथापाई कर रहे हैं जिनके पास चाकू भी है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स :खेलों इंडिया का तीसरा संस्करण
गुवाहाटी में 18 से 30 जनवरी 2020 तक आयोजित होंगे खेलखेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन अगले साल 18 से 30 जनवरी तक असम के शहर गुवाहाटी में किया जाएगा. इन गेम्स में भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का बेहतरीन मौका है. देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "इन खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि इस बार खेलों का आयोजन गुवाहाटी में किया जाएगा.
क्रिकेट :
इंग्लैंड ने लिया बेइज्जती का बदला, आयरलैंड को 38 रनों पर किया ढेरइंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 143 रनों से जीत हासिल कर ली है. मैच के तीसरे दिन 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई आयरिश टीम महज 38 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के दूसरे दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड इंग्लैंड को हराकर इस मैच में इतिहास रच सकती है.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम का ऐलान, टीम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे क्रिस गेलभारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यासश्रीलंका की टीम ने शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात देकर अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को विजयी विदाई दी है. मलिंगा ने अपने वनडे करियर में कुल 338 विकेट हासिल किए.