टोक्यो: इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार जापान के फुकुशिमा प्रायद्वीप में 25 मार्च को होगा. आयोजकों ने इसकी घोषणा की. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टोक्यो 2020 की आयोजन समिति फुकुशिमा के जे विलेज नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से ग्रैंड मशाल रिले की शुरुआत करेगी. यह जगह 2011 में आई सुनामी और भूकंप से काफी प्रभावित हुई थी.
आयोजकों ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण टोक्यो से मशाल रिले के आयोजन स्थल पर जाने वालों की संख्या सीमित रखी जाएगी. कार्यक्रम सामान्य तरीके से होगा और कलाकारों की संख्या भी घटाई गई है.
मशाल रिले 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रायद्वीपों में जाएगी और 23 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले यहां आ जाएगी.
PGTI के बोर्ड मेंबर बने विश्व कप विजयी कप्तान कपिल देव
मशाल रिले के पहले दिन जनता शामिल नहीं हो सकेगी लेकिन टोक्यो 2020 के आधिकारिक चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. आयोजकों को उम्मीद है कि दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट के जरिए मशाल रिले देख सकेंगे.