ETV Bharat / sports

Most Expensive Boxing Fight : वर्ल्ड का सबसे महंगा बॉक्सिंग मैच, विनर को मिले 1800 करोड़ रुपये

दुनिया का सबसे महंगा बॉक्सिंग मैच जब हुआ था. उस समय इसका रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जिस स्टेडियम में यह मुकाबला होना था. उसकी टिकट केवल 1 मिनट में बिक गई थीं.

Most Expensive Boxing Fight
दुनिया की सबसे महंगी फाइट
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : बॉक्सिंग मैच तो कई देखे होंगे आपने लेकिन मोहम्मद अली और माइक टायसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मुकाबला देखने का एक अलग ही रोमांच है. आज आपको ऐसी बॉक्सिंग फाइट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि वर्ल्ड की सबसे महंगी बॉसिंग फाइट थी. इसमें मुकाबला जीतने वाले बॉक्सर को 18 सौ करोड़ रुपये और फाइट में हारने वाले खिलाड़ी को हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. दोनों बॉक्सर को मिली रकम इतनी थी कि वर्ल्ड कप विनिंग क्रिकेटरों को भी नहीं मिलती है.

बॉक्सिंग के फैंस माइक टायसन और मोहम्मद अली जैसे दिग्गजों की फाइट देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन दुनिया की सबसे महंगी फाइट साल 2015 में हुई थी. रिंग में यह मुकाबला फ्लोएड मेवैदर और Manny Pacquiao के बीच हुआ था. इन दोनों बॉक्सर्स के बीच हुआ यह मुकाबला उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था. इसका कारण इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस पर अरबों रुपयों का खर्चा किया था. इस दौरान सट्टेबाज भी खूब सक्रिय रहे थे. वहीं, सटोरियों ने इस बॉक्सिंग लीग में खूब रुपया लगाया था.

2015 में इस फाइट को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज था. बतादें कि उस समय जिस स्टेडियमें में यह फाइट होनी थी. उस स्टेडियम में फाइट देखने के लिए दर्शकों ने जमकर टिकट खरीदी थीं. यहां तक की 1 मिनट में सभी सीटों के लिए टिकट सेल हो गए थे. लोगों में इस बॉक्सिंग मुकाबले को देखने के लिए इतना रोमांच था कि उन्होंने हजारों डॉलर इसे देखने के लिए खर्च कर दिए थे. यह फाइट एमजीएम ग्रैंड स्टेडियम में लड़ी गई थी. इस स्टेडियम की क्षमता करीब 16800 लोगों के बैठने की है. इस मुकाबले को देखने के लिए आम लोगों के लिए 500 टिकट जारी की गई थीं.

पढ़ें- Hardik Pandya : अपने भाई की टीम को हराकर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, शेयर की फोटो

नई दिल्ली : बॉक्सिंग मैच तो कई देखे होंगे आपने लेकिन मोहम्मद अली और माइक टायसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मुकाबला देखने का एक अलग ही रोमांच है. आज आपको ऐसी बॉक्सिंग फाइट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि वर्ल्ड की सबसे महंगी बॉसिंग फाइट थी. इसमें मुकाबला जीतने वाले बॉक्सर को 18 सौ करोड़ रुपये और फाइट में हारने वाले खिलाड़ी को हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. दोनों बॉक्सर को मिली रकम इतनी थी कि वर्ल्ड कप विनिंग क्रिकेटरों को भी नहीं मिलती है.

बॉक्सिंग के फैंस माइक टायसन और मोहम्मद अली जैसे दिग्गजों की फाइट देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन दुनिया की सबसे महंगी फाइट साल 2015 में हुई थी. रिंग में यह मुकाबला फ्लोएड मेवैदर और Manny Pacquiao के बीच हुआ था. इन दोनों बॉक्सर्स के बीच हुआ यह मुकाबला उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था. इसका कारण इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस पर अरबों रुपयों का खर्चा किया था. इस दौरान सट्टेबाज भी खूब सक्रिय रहे थे. वहीं, सटोरियों ने इस बॉक्सिंग लीग में खूब रुपया लगाया था.

2015 में इस फाइट को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज था. बतादें कि उस समय जिस स्टेडियमें में यह फाइट होनी थी. उस स्टेडियम में फाइट देखने के लिए दर्शकों ने जमकर टिकट खरीदी थीं. यहां तक की 1 मिनट में सभी सीटों के लिए टिकट सेल हो गए थे. लोगों में इस बॉक्सिंग मुकाबले को देखने के लिए इतना रोमांच था कि उन्होंने हजारों डॉलर इसे देखने के लिए खर्च कर दिए थे. यह फाइट एमजीएम ग्रैंड स्टेडियम में लड़ी गई थी. इस स्टेडियम की क्षमता करीब 16800 लोगों के बैठने की है. इस मुकाबले को देखने के लिए आम लोगों के लिए 500 टिकट जारी की गई थीं.

पढ़ें- Hardik Pandya : अपने भाई की टीम को हराकर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, शेयर की फोटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.