नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने बुधवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी के मिडफील्डर हरमनजोत सिंह खाबरा पर दो मैचों का निलंबन और 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. पिछले महीने हैदराबाद एफसी के खिलाफ 2021-22 इंडियन सुपर लीग मैच में हिंसक आचरण के आरोप के बाद 33 वर्षीय खाबरा को दोषी पाया गया था.
घटना के वीडियो फुटेज की जांच करने पर एआईएफएफ ने खिलाड़ी पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है. अपनी लिखित प्रतिक्रिया में खाबरा ने खेद व्यक्त किया, खेल के फैसले में गलती करना और इस तरह से अभिनय करना जो खेल के नियमों के अनुरूप नहीं है और किसी को चोट पहुंचाने का उनका इरादा कभी नहीं था.
यह भी पढ़ें: पैरा शटलर पलक कोहली ने कहा, मेरा एकमात्र लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतना
समिति ने एक अतिरिक्त सुनवाई का आह्वान किया और मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. खाबरा केरला ब्लास्टर्स एफसी के इस सीजन में मुंबई सिटी एफसी (2 मार्च) और एफसी गोवा (6 मार्च) के खिलाफ आईएसएल लीग चरण के आखिरी दो मैचों के लिए निलंबित रहेंगे. केरला ब्लास्टर्स एफसी सेमीफाइनल में पहुंचने पर 33 वर्षीय खिलाड़ी अगले चयन के लिए पात्र होंगे.