नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को कुवैत में समाप्त हुई एशियन स्कूल ब्वॉय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यशवर्धन सिंह के स्वर्ण पदक सहित कुल आठ पदक अपने नाम किए.
भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य पदक जीता तथा उसे दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया.
भारत के 22 मुक्केबाजों ने इसमें भाग लिया. सब-जूनियर नेशनल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले यशवर्धन सिंह ने 58 किग्रा में उज्बेकिस्तान के अबुराखिमानोव अब्दुलअजीज को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
70 किग्रा में भरत ने किर्गिस्तान असनबेकोव अटाई को 5-0 से शिकस्त स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 37 किग्रा में आर्यन को उज्बेकिस्तान के होजीअकबर मोहमुदोव के हाथों 2-3 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.