भुवनेश्वर : मौजूदा चैंपियन बेल्जियम की टीम हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में हिस्सा लेने के शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गई. बेल्जियम ने चार साल पहले कलिंगा स्टेडियम में विश्व कप जीता था. बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर प्रशंसक भारी संख्या में विश्व की नंबर दो टीम के बड़े सितारों का स्वागत करने के लिए जमा थे.
-
The Defending Champions, Belgium Hockey Team was greeted warmly upon their arrival in Bhubaneswar ahead of the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. pic.twitter.com/IkkbFnKjY2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Defending Champions, Belgium Hockey Team was greeted warmly upon their arrival in Bhubaneswar ahead of the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. pic.twitter.com/IkkbFnKjY2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 6, 2023The Defending Champions, Belgium Hockey Team was greeted warmly upon their arrival in Bhubaneswar ahead of the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. pic.twitter.com/IkkbFnKjY2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 6, 2023
बेल्जियम को पूल बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है. वह अपने अभियान की शुरूआत भुवनेश्वर में 14 जनवरी को कोरिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा. यदि बेल्जियम की टीम अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो वह पाकिस्तान (1978, 1982), जर्मनी (2002, 2006) और ऑस्ट्रेलिया (2010, 2014) के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023 : विश्वकप में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीमें, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया
ओडिशा में 13 जनवरी से हॉकी विश्वकप की शुरुआत होगी. इस विश्वकप का का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस हॉकी विश्वकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. विश्व के दौरान कुल 44 मैच खेल जाएंगे. पहला मैच 13 जनवरी को अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दोपहर 1 बजे से होगा. इस दिन कुल 4 मैच खेले जाएंगे.
विश्व कप में भाग लेने वाली 16 टीमें : ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, चिली, वेल्स. बेल्जियम 2018 विश्व कप का चैंपियन है. वहीं, नीदरलैंड्स रनरअप था. ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा था.