ETV Bharat / sports

ओलंपिक फुटबॉल क्वालीफायर: होंडुरास से खेलेगा अमेरिका

अक्टूबर 2015 में भी क्वालीफिकेशन मुकाबले में अमेरिका और होंडुरास आमने सामने थे जो होंडुरास ने 2 - 0 से जीता था. उस साल सेमीफाइनल हारने वाली टीम दूसरे स्थान के लिए प्लेआफ खेली थी और अमेरिका को कोलंबिया ने औसत के आधार पर 3 - 2 से हराया था.

Olympic Football qualifier: honduras vs america
Olympic Football qualifier: honduras vs america
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:19 PM IST

वॉशिंगटन: टोक्यो ओलंपिक पुरूष फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में जगह पाने के लिए अमेरिका रविवार को होंडुरास से खेलेगा जबकि मैक्सिको का सामना कनाडा से होगा.

अक्टूबर 2015 में भी क्वालीफिकेशन मुकाबले में अमेरिका और होंडुरास आमने सामने थे जो होंडुरास ने 2 - 0 से जीता था. उस साल सेमीफाइनल हारने वाली टीम दूसरे स्थान के लिए प्लेआफ खेली थी और अमेरिका को कोलंबिया ने औसत के आधार पर 3 - 2 से हराया था.

यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद

इस बार प्लेआफ नहीं है और रविवार को होने ववाले दोनों मुकाबलों की विजेता टीम ओलंपिक में 16 टीमों में जगह बनाएगी.

टोक्यो ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त के बीच खेली जाएगी.

इसके अलावा नान ने विश्व कप पुरूष फुटबाॉल क्वालीफाइंग स्पर्धा में स्पेन को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

ग्रुप बी के अन्य मैच में स्वीडन ने जॉर्जिया को 1-0 से हराया. इस मैच में विजयी गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किया जिन्होंने पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की.

एसी मिलान के 39 वर्ष के स्ट्राइकर इब्राहिमोविच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसलाा वापिस लेकर यह मैच खेला. इससे पहले वह यूरो 2016 में स्वीडन के लिए खेले थे.

वॉशिंगटन: टोक्यो ओलंपिक पुरूष फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में जगह पाने के लिए अमेरिका रविवार को होंडुरास से खेलेगा जबकि मैक्सिको का सामना कनाडा से होगा.

अक्टूबर 2015 में भी क्वालीफिकेशन मुकाबले में अमेरिका और होंडुरास आमने सामने थे जो होंडुरास ने 2 - 0 से जीता था. उस साल सेमीफाइनल हारने वाली टीम दूसरे स्थान के लिए प्लेआफ खेली थी और अमेरिका को कोलंबिया ने औसत के आधार पर 3 - 2 से हराया था.

यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद

इस बार प्लेआफ नहीं है और रविवार को होने ववाले दोनों मुकाबलों की विजेता टीम ओलंपिक में 16 टीमों में जगह बनाएगी.

टोक्यो ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त के बीच खेली जाएगी.

इसके अलावा नान ने विश्व कप पुरूष फुटबाॉल क्वालीफाइंग स्पर्धा में स्पेन को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

ग्रुप बी के अन्य मैच में स्वीडन ने जॉर्जिया को 1-0 से हराया. इस मैच में विजयी गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किया जिन्होंने पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की.

एसी मिलान के 39 वर्ष के स्ट्राइकर इब्राहिमोविच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसलाा वापिस लेकर यह मैच खेला. इससे पहले वह यूरो 2016 में स्वीडन के लिए खेले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.