ETV Bharat / sports

अब ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो

सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ पहला गोल करते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए.

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:17 PM IST

तुरिन: इटालियन क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ दो गोल दागने के बाद अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सोमवार रात खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने दूसरे हॉफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर जुवेंतस को लाजियो के खिलाफ 2-1 से जीत दिलान में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद जुवेंतस ने अपने लगातार नौवें सेरी-ए खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

जुवेंतस ने साथ ही दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि अटलांटा से नौ और लाजियो से 11 अंक आगे है. अभी चार राउंड के मैच खेले जाने बाकी है.

लीग में सबसे ज्यादा गोल करने की प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है. इस मैच में रोनाल्डो ने दो गोल किए जबकि सिरो इममोबाइल भी एक गोल करने में सफल रहे. ये दोनों स्ट्राइकर अभी लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों के नाम 30-30 गोल हैं.

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो 2018-19 सीजन में जुवेंतस क्लब से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वो क्लब के लिए 50 से अधिक गोल के आंकड़े को छू चुके हैं. इसके साथ ही रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए हैं.

  • ⚪️⚫️ 1st @juventusfcen player since 1952 to score 30 goals in a @SerieA_EN season

    ⚡️ Fastest player to reach 50 Serie A goals since his 1985 birth (61 games)

    🌍 1st man ever to net 50 goals in the English, Italian & Spanish top flights

    🌧️ Records keep falling for @Cristiano pic.twitter.com/0YVNj82zOp

    — FIFA.com (@FIFAcom) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्डो ने कहा," रिकॉर्ड हमेशा महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण चीज टीम का जीतना है. हम एक शानदार टीम हैं और हमने आज फिर से दिखाया. हालांकि हम इसमें हमेशा सुधार करना चाहते हैं."

तुरिन: इटालियन क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ दो गोल दागने के बाद अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सोमवार रात खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने दूसरे हॉफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर जुवेंतस को लाजियो के खिलाफ 2-1 से जीत दिलान में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद जुवेंतस ने अपने लगातार नौवें सेरी-ए खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

जुवेंतस ने साथ ही दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि अटलांटा से नौ और लाजियो से 11 अंक आगे है. अभी चार राउंड के मैच खेले जाने बाकी है.

लीग में सबसे ज्यादा गोल करने की प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है. इस मैच में रोनाल्डो ने दो गोल किए जबकि सिरो इममोबाइल भी एक गोल करने में सफल रहे. ये दोनों स्ट्राइकर अभी लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों के नाम 30-30 गोल हैं.

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो 2018-19 सीजन में जुवेंतस क्लब से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वो क्लब के लिए 50 से अधिक गोल के आंकड़े को छू चुके हैं. इसके साथ ही रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए हैं.

  • ⚪️⚫️ 1st @juventusfcen player since 1952 to score 30 goals in a @SerieA_EN season

    ⚡️ Fastest player to reach 50 Serie A goals since his 1985 birth (61 games)

    🌍 1st man ever to net 50 goals in the English, Italian & Spanish top flights

    🌧️ Records keep falling for @Cristiano pic.twitter.com/0YVNj82zOp

    — FIFA.com (@FIFAcom) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्डो ने कहा," रिकॉर्ड हमेशा महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण चीज टीम का जीतना है. हम एक शानदार टीम हैं और हमने आज फिर से दिखाया. हालांकि हम इसमें हमेशा सुधार करना चाहते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.