रियो डी जनेरियो: स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर लुकास सिल्वा ने फ्री एजेंट के तौर पर ग्रेमियो के साथ करार कर लिया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक 26 साल के लुकास ने ब्राजीली सेरी-ए क्लब के साथ चार साल का करार किया है.
लुकास ने चार महीने पहले आपसी समझौते के तहत रियल का साथ छोड़ा था. वे 2015 में रियल के साथ जुड़े थे.
इससे पहले वे क्रूजेरियो के साथ ब्राजीली सेरी-ए में खेले थे. उनके रहते क्रूजेरियो ने 2013 और 2014 में सेरी-ए खिताब जीता था.
ये भी पढ़े- EPL: आर्सेनल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-0 से हराया
रियल में लुकास के लिए सबकुछ अच्छा नहीं था. आठ मैचों के बाद ही उन्हें लोन पर फ्रांसीसी क्लब मार्सेली भेज दिया गया.
सिल्वा के रूप में ग्रेमियो ने दूसरे खिलाड़ी के साथ करार किया है. इससे पहले पोरटो अलेग्रे के इस क्लब ने सांतोस के राइट बैक विक्टर फेराज के साथ दो साल का करार किया था.
सिल्वा 8 जनवरी को ग्रेमियो के साथ जुड़ेंगे.