रोम: स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
क्लब ने एक बयान में कहा, एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
-
🔴⚫ @Ibra_official IZ back!
— AC Milan (@acmilan) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
How Zlataned are you from 1 to Zlatan?#SempreMilan pic.twitter.com/6zX5J0csNB
">🔴⚫ @Ibra_official IZ back!
— AC Milan (@acmilan) August 29, 2020
How Zlataned are you from 1 to Zlatan?#SempreMilan pic.twitter.com/6zX5J0csNB🔴⚫ @Ibra_official IZ back!
— AC Milan (@acmilan) August 29, 2020
How Zlataned are you from 1 to Zlatan?#SempreMilan pic.twitter.com/6zX5J0csNB
क्लब के मुताबिक 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथियों और कोच स्टेफानो पियोली के साथ मिलानेलो स्पोटर्स सेंटर पर आयोजित ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.
स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था. उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. वो बीच में अमेरिका की फुटबॉल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए. साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया.
स्वीडन के स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच डच फुटबॉल लीग, इटालियन सीरी-ए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेन की ला लीगा, फैंच फुटबॉल लीग- लीग 1 और अमेरिका की फुटबॉल लीग में खेलने वाले एकलौते फुटबॉलर हैं.
उन्होंने अजाक्स के लिए 74 मैचों में 35 गोल, जुवेंटस में 70 मैचों में 23 गोल, इंटर के लिए 88 मैचों में 57 गोल, स्पेन की दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए 29 मैचों में 16 गोल, एक साल के लोन में मिलान के लिए 29 मैचों में 14 गोल.
-
My Home @acmilan pic.twitter.com/GKRULRPx8a
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My Home @acmilan pic.twitter.com/GKRULRPx8a
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) August 31, 2020My Home @acmilan pic.twitter.com/GKRULRPx8a
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) August 31, 2020
उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मिलान उन्हें खरीद लिया, जिसके बाद ज्लाटन ने 32 मुकाबलों में 28 गोल दागे. इब्राहिमोविच ने सबसे ज्यादा (122) मैच पेरिस सेंट-जर्मेन के 2012-2016 बीच खेले जहां 113 गोल के साथ उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया था. यूरोप की एक और लीग ईपीएल में 2016-2018 के बीच वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 33 मैच खेल चुके हैं और अपनी टीम के लिए 17 गोल किए.
अमेरिका की फुटबॉल लीग मेजर लीग सॉकर में एक साल लिए क्लब ला गैलेक्सी के 56 मैच खेलते हुए 52 मारे ने बाद अब वो 2020 में वापस मिलान के साथ जूड़े हैं.