ETV Bharat / sports

एसी मिलान के साथ 2021 तक बने रहेंगे इब्राहिमोविच - FC Barcelona

इटालियन क्लब ने इस बात की धोषणा की है कि स्वीडन के स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एसी मिलान के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

इब्राहिमोविच
इब्राहिमोविच
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:50 PM IST

रोम: स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब ने एक बयान में कहा, एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब के मुताबिक 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथियों और कोच स्टेफानो पियोली के साथ मिलानेलो स्पोटर्स सेंटर पर आयोजित ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.

एसी मिलान के साथ इब्राहिमोविच
एसी मिलान के साथ इब्राहिमोविच

स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था. उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. वो बीच में अमेरिका की फुटबॉल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए. साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया.

PSG के लिए ज्लाटन
PSG के लिए ज्लाटन

स्वीडन के स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच डच फुटबॉल लीग, इटालियन सीरी-ए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेन की ला लीगा, फैंच फुटबॉल लीग- लीग 1 और अमेरिका की फुटबॉल लीग में खेलने वाले एकलौते फुटबॉलर हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इब्राहिमोविच
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इब्राहिमोविच

उन्होंने अजाक्स के लिए 74 मैचों में 35 गोल, जुवेंटस में 70 मैचों में 23 गोल, इंटर के लिए 88 मैचों में 57 गोल, स्पेन की दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए 29 मैचों में 16 गोल, एक साल के लोन में मिलान के लिए 29 मैचों में 14 गोल.

उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मिलान उन्हें खरीद लिया, जिसके बाद ज्लाटन ने 32 मुकाबलों में 28 गोल दागे. इब्राहिमोविच ने सबसे ज्यादा (122) मैच पेरिस सेंट-जर्मेन के 2012-2016 बीच खेले जहां 113 गोल के साथ उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया था. यूरोप की एक और लीग ईपीएल में 2016-2018 के बीच वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 33 मैच खेल चुके हैं और अपनी टीम के लिए 17 गोल किए.

अमेरिका की फुटबॉल लीग मेजर लीग सॉकर में एक साल लिए क्लब ला गैलेक्सी के 56 मैच खेलते हुए 52 मारे ने बाद अब वो 2020 में वापस मिलान के साथ जूड़े हैं.

रोम: स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब ने एक बयान में कहा, एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब के मुताबिक 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथियों और कोच स्टेफानो पियोली के साथ मिलानेलो स्पोटर्स सेंटर पर आयोजित ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.

एसी मिलान के साथ इब्राहिमोविच
एसी मिलान के साथ इब्राहिमोविच

स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था. उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. वो बीच में अमेरिका की फुटबॉल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए. साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया.

PSG के लिए ज्लाटन
PSG के लिए ज्लाटन

स्वीडन के स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच डच फुटबॉल लीग, इटालियन सीरी-ए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेन की ला लीगा, फैंच फुटबॉल लीग- लीग 1 और अमेरिका की फुटबॉल लीग में खेलने वाले एकलौते फुटबॉलर हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इब्राहिमोविच
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इब्राहिमोविच

उन्होंने अजाक्स के लिए 74 मैचों में 35 गोल, जुवेंटस में 70 मैचों में 23 गोल, इंटर के लिए 88 मैचों में 57 गोल, स्पेन की दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए 29 मैचों में 16 गोल, एक साल के लोन में मिलान के लिए 29 मैचों में 14 गोल.

उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मिलान उन्हें खरीद लिया, जिसके बाद ज्लाटन ने 32 मुकाबलों में 28 गोल दागे. इब्राहिमोविच ने सबसे ज्यादा (122) मैच पेरिस सेंट-जर्मेन के 2012-2016 बीच खेले जहां 113 गोल के साथ उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया था. यूरोप की एक और लीग ईपीएल में 2016-2018 के बीच वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 33 मैच खेल चुके हैं और अपनी टीम के लिए 17 गोल किए.

अमेरिका की फुटबॉल लीग मेजर लीग सॉकर में एक साल लिए क्लब ला गैलेक्सी के 56 मैच खेलते हुए 52 मारे ने बाद अब वो 2020 में वापस मिलान के साथ जूड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.