ETV Bharat / sports

ISL के छठे सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी ने की टीम की घोषणा

इंडियन सुपर लीग के सीजन 2019-20 के लिए चेन्नइयन एफसी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. चेन्नइयन एफसी टीम दो बार आईएसएल का खिताब जीत चुकी है

chennai
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:12 PM IST

चेन्नई : दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2019-20 सीजन के लिए अपनी टीम की घोषणा की.

चेन्नइयन एफसी ने इस सीजन के लिए 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया था. क्लब की 25 सदस्यीय टीम में रहीम अली (19), हेंड्री एंथोनी (19), रीमसोचुंग अइमोल (19) और दीपक टांगरी (20) जैसे कुछ प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं.

चेन्नइयन एफसी का टवीट
चेन्नइयन एफसी का टवीट

कोच जॉन ग्रेगोरी ने एक तरफ जहां महत्वपूर्ण स्थानों के लिए अहम खिलाड़ियों को रीटेन किया है वहीं कुछ स्थानों के लिए नए खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

ये भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नहीं खेलेंगे चोटिल भेके

मुंबई सिटी एफसी में तीन सीजन बिताने के बाद रोमानिया के डिफेंडर लूसियन गोइयान ने चेन्नई का दामन थामा है जबकि विंगर ड्रेगोस फिटुलेस्कू भी टीम में शामिल किए गए हैं.

चेन्नइयन एफसी टीम :

डिफेंडर : एली साबिया, लूसियन गोइयान, जेरी लालरिंजुआला, एडविन वैंसपॉल, तोंदोंबा सिंह, लालडिनलियाना रेनथेलेई, जोहमिनलियाना राल्ते, हेंड्री एंथोनी, रीमसोचुंग अइमोल और दीपक त्यागी.

मिडफील्डर : धनपाल गणेश, मासीह साएघानी, थोई सिंह, अनिरुद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, रफाएल क्रीवेलारो, ड्रागोस फिटुलेस्कू.

फारवर्ड : नेरीजूस वाल्सकिस, आंद्रे शेम्ब्री, जेजे लालपेखलुवा और रहीम अली.

चेन्नई : दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2019-20 सीजन के लिए अपनी टीम की घोषणा की.

चेन्नइयन एफसी ने इस सीजन के लिए 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया था. क्लब की 25 सदस्यीय टीम में रहीम अली (19), हेंड्री एंथोनी (19), रीमसोचुंग अइमोल (19) और दीपक टांगरी (20) जैसे कुछ प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं.

चेन्नइयन एफसी का टवीट
चेन्नइयन एफसी का टवीट

कोच जॉन ग्रेगोरी ने एक तरफ जहां महत्वपूर्ण स्थानों के लिए अहम खिलाड़ियों को रीटेन किया है वहीं कुछ स्थानों के लिए नए खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

ये भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नहीं खेलेंगे चोटिल भेके

मुंबई सिटी एफसी में तीन सीजन बिताने के बाद रोमानिया के डिफेंडर लूसियन गोइयान ने चेन्नई का दामन थामा है जबकि विंगर ड्रेगोस फिटुलेस्कू भी टीम में शामिल किए गए हैं.

चेन्नइयन एफसी टीम :

डिफेंडर : एली साबिया, लूसियन गोइयान, जेरी लालरिंजुआला, एडविन वैंसपॉल, तोंदोंबा सिंह, लालडिनलियाना रेनथेलेई, जोहमिनलियाना राल्ते, हेंड्री एंथोनी, रीमसोचुंग अइमोल और दीपक त्यागी.

मिडफील्डर : धनपाल गणेश, मासीह साएघानी, थोई सिंह, अनिरुद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, रफाएल क्रीवेलारो, ड्रागोस फिटुलेस्कू.

फारवर्ड : नेरीजूस वाल्सकिस, आंद्रे शेम्ब्री, जेजे लालपेखलुवा और रहीम अली.

Intro:Body:

ISL के छठे सीजन  के लिए चेन्नइयन एफसी ने टीम की घोषणा की









इंडियन सुपर लीग के सीजन 2019-20 के लिए चेन्नइयन एफसी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. चेन्नइयन एफसी टीम दो बार आईएसएल का खिताब जीत चुकी है





चेन्नई : दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2019-20 सीजन के लिए अपनी टीम की घोषणा की.

चेन्नइयन एफसी ने इस सीजन के लिए 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया था. क्लब की 25 सदस्यीय टीम में रहीम अली (19), हेंड्री एंथोनी (19), रीमसोचुंग अइमोल (19) और दीपक टांगरी (20) जैसे कुछ प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं.



कोच जॉन ग्रेगोरी ने एक तरफ जहां महत्वपूर्ण स्थानों के लिए अहम खिलाड़ियों को रीटेन किया है वहीं कुछ स्थानों के लिए नए खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है.



मुंबई सिटी एफसी में तीन सीजन बिताने के बाद रोमानिया के डिफेंडर लूसियन गोइयान ने चेन्नई का दामन थामा है जबकि विंगर ड्रेगोस फिटुलेस्कू भी टीम में शामिल किए गए हैं.



चेन्नइयन एफसी टीम :



डिफेंडर : एली साबिया, लूसियन गोइयान, जेरी लालरिंजुआला, एडविन वैंसपॉल, तोंदोंबा सिंह, लालडिनलियाना रेनथेलेई, जोहमिनलियाना राल्ते, हेंड्री एंथोनी, रीमसोचुंग अइमोल और दीपक त्यागी.



मिडफील्डर : धनपाल गणेश, मासीह साएघानी, थोई सिंह, अनिरुद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, रफाएल क्रीवेलारो, ड्रागोस फिटुलेस्कू.



फारवर्ड : नेरीजूस वाल्सकिस, आंद्रे शेम्ब्री, जेजे लालपेखलुवा और रहीम अली.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.