ETV Bharat / sports

WPL 2023 : टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए BCCI ने जारी किया टेंडर, जानें कैसे होगी नीलामी

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 2:20 PM IST

WPL Title Sponsorship Rights Auction : महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए हाल ही में हुई टीमों और मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद बीसीसीआई ने एक टेंडर जारी किया है. अब WPL टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स की नीलामी होगी.

WPL Title Sponsorship Rights Auction
WPL टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स की नीलामी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने WPL टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स की नीलामी के लिए एक टेंडर जारी किया है. इससे पहले महिला प्रीमियर लीग की टीमों और मीडिया राइट्स की नीलामी हुई थी. अब टाइटल स्पॉन्सर राइट्स बेचे जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई शुरुआती पांच सीजन यानी 2023 से 2027 तक के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स की नीलामी करेगा. वहीं, मार्च 2023 में WPL का पहला सीजन खेला जाएगा. इन टाइटल स्पॉन्सर राइट्स लेने के लिए इच्छुक कंपनियों को एक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजन डॉक्यूमेंट खरीदना पड़ेगा.

रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजन डॉक्यूमेंट में टाइटल स्पॉन्सरशिप की नीलामी से जुड़ी सभी शर्तें, नियम-कानून, योग्यता का क्राइटेरिया, जमा करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई है. इस दस्तावेज की कीमत करीब एक लाख रुपये है, उस पर जीएसटी भी लागू होगा और यह नॉन रिफंडेबल होगा. वहीं, इस डॉक्यमेंट को खरीदने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2022 है. इसे खरीदने के बाद कंपनियों को rfp@bcci.tv साइट पर पेमेंट डिटेल्स भेजनी पड़ेगी. हाल ही में रिलायंस ग्रुप से जुड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम 18 ने महिला प्रीमियर लीग के पहले 5 साल 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स खरीदे हैं. इनमें टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स शामिल हैं. बीसीसीआई को इसके लिए कंपनी 951 करोड़ रुपये देगी.

अभी हाल ही में WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ लगी थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीद ली. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपयों में हुई थी. महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकती है.

पढ़ें- Rohan Bopanna Wife Supriya : परी से कम नहीं है टेनिस स्टार की पत्नी, देखिए तस्वीरें

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने WPL टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स की नीलामी के लिए एक टेंडर जारी किया है. इससे पहले महिला प्रीमियर लीग की टीमों और मीडिया राइट्स की नीलामी हुई थी. अब टाइटल स्पॉन्सर राइट्स बेचे जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई शुरुआती पांच सीजन यानी 2023 से 2027 तक के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स की नीलामी करेगा. वहीं, मार्च 2023 में WPL का पहला सीजन खेला जाएगा. इन टाइटल स्पॉन्सर राइट्स लेने के लिए इच्छुक कंपनियों को एक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजन डॉक्यूमेंट खरीदना पड़ेगा.

रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजन डॉक्यूमेंट में टाइटल स्पॉन्सरशिप की नीलामी से जुड़ी सभी शर्तें, नियम-कानून, योग्यता का क्राइटेरिया, जमा करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई है. इस दस्तावेज की कीमत करीब एक लाख रुपये है, उस पर जीएसटी भी लागू होगा और यह नॉन रिफंडेबल होगा. वहीं, इस डॉक्यमेंट को खरीदने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2022 है. इसे खरीदने के बाद कंपनियों को rfp@bcci.tv साइट पर पेमेंट डिटेल्स भेजनी पड़ेगी. हाल ही में रिलायंस ग्रुप से जुड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम 18 ने महिला प्रीमियर लीग के पहले 5 साल 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स खरीदे हैं. इनमें टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स शामिल हैं. बीसीसीआई को इसके लिए कंपनी 951 करोड़ रुपये देगी.

अभी हाल ही में WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ लगी थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीद ली. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपयों में हुई थी. महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकती है.

पढ़ें- Rohan Bopanna Wife Supriya : परी से कम नहीं है टेनिस स्टार की पत्नी, देखिए तस्वीरें

Last Updated : Jan 29, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.