ETV Bharat / sports

Shubman Gill ने खोला फॉर्म में लौटने का राज, बल्लेबाजी में किया यह सुधार

वेस्टइंडीज के दौरे पर अपनी खराब फॉर्म से जुझ से भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चौथे टी20 में 77 रनों की शानदार पारी खेली. गिल ने मैच के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप के साथ बात करते हुए फॉर्म में लौटने का राज बताया.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:12 PM IST

लॉडरहिल (अमेरिका) : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने 'बेसिक्स' पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे.

  • Fifty for Shubman Gill...!!!

    A great comeback into form for Gill, he has been struggling in the tour but played so well today.

    The future star in making. pic.twitter.com/QvaLTUiWX1

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने इन मैचों में 3, 7 और 6 रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा, 'पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे'.

उन्होंने कहा, 'टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है'.

गिल ने कहा, 'अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

लॉडरहिल (अमेरिका) : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने 'बेसिक्स' पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे.

  • Fifty for Shubman Gill...!!!

    A great comeback into form for Gill, he has been struggling in the tour but played so well today.

    The future star in making. pic.twitter.com/QvaLTUiWX1

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने इन मैचों में 3, 7 और 6 रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा, 'पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे'.

उन्होंने कहा, 'टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है'.

गिल ने कहा, 'अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.