नई दिल्ली : एशिया कप 2023 में अपने प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार सुबह पीसीबी वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी. वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तान को एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से टूर्नामेंट में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी उसे देखकर पड़ोसी मुल्क में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों और खतरनाक तेज गेंदबाजी लाइन-अप के दम पर शीर्ष रैंकिंग वाली वनडे टीम होने का तमगा लेकर एशिया कप में प्रवेश किया. मगर, जब से यह टीम श्रीलंका से हारकर एशिया कप फाइनल में पहुंचने से बाहर हुई तब से क्रिकेट फैंस के निशाने पर है.
- — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 21, 2023
">— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 21, 2023
अब, एशिया कप 2023 में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार सुबह पीसीबी वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी.पीसीबी ने कहा कि प्रबंधन समिति जका अशरफ ने बुधवार शाम को एशिया कप 2023 में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए मिकी आर्थर, कप्तान बाबर आजम, उप-कप्तान शादाब खान, पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ से मुलाकात की.
समीक्षा पूरी होने के बाद, इंजमाम उल हक ने शुक्रवार सुबह गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा करने का ऐलान किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम में किन-किन खिलायों को मौका मिलता है. पाकिस्तान की टीम कमान बाबर आजम के हाथों में ही रहने वाली है तो वहीं टीम का उपकप्तान शादाब खान को बनाया जाएगा या कोई परिवर्तन देखने को मिलता है ये बड़ी बात होगी.