जयपुर. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते रहे दीपक चाहर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग का एक नामी चेहरा बन चुके हैं. चाहर ने किसी भी खिलाड़ी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट को उसकी नींव बताया. साथ ही आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले को अब तक का सबसे बेहतरीन फाइनल मैच बताते हुए महेंद्र सिंह धोनी और खुद के बीच की बांडिंग को भी शेयर किया. जयपुर पहुंचे दीपक चाहर ने ये सारी बातें पत्रकारों के सामने साझा कीं.
ये भी पढ़ेंः jaipur IPL 2023: बटलर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ, बोले-बहुत महत्वपूर्ण चरण में है टूर्नामेंट
लोकल क्रिकेट से सबसे अधिक सीखने को मिलता हैः भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले दीपक चाहर ने डोमेस्टिक क्रिकेट को सीखने का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन जो लोकल क्रिकेट होता है, उसमें सबसे ज्यादा सीखने को मिलता है. आईपीएल लेवल पर खिलाड़ी का मेंटल लेवल, वो खुद पर कितना भरोसा रखता है ये काफी मैटर करता है. जो स्किल डेवलप होती है, वो हमेशा छोटे टूर्नामेंट में सीखने को मिलती हैं. जितना अच्छा क्रिकेट छोटे लेवल पर होता है. उतना ही जल्दी ऊपर पहुंचते हैं. उन्होंने खुद छोटे टूर्नामेंट से ही ज्यादा सीखा है. अलग-अलग जगह जाकर टूर्नामेंट खेले हैं. जब वो अंडर-15 थे तब काफी कम टूर्नामेंट हुआ करते थे, लेकिन अब क्रिकेट बढ़ गया है जो खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ेंः Jaipur IPL Match: होटल-टूरिज्म को 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान, 7 हजार कमरे बुक होने की संभावना
IPL-2023 का फाइनल अब तक का सर्वश्रेष्ठ थाः IPL में चेन्नई की टीम के इस बार खिताब पर कब्जा करने को लेकर दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने कई फाइनल मुकाबले खेले हैं, और कई फाइनल मुकाबले देखे भी हैं. उनमें से ये सबसे बेस्ट फाइनल रहा. ये मैच 3 दिन चला. रात को 2:30 बजे तक खेलते रहे, और लोग इस गेम से जुड़े रहे. शायद क्रिकेट ही वो खेल है, जो हिंदुस्तान की जनता को रात को 2:30 बजे तक जगाकर रख सकता है. उन्होंने कहा कि पहले दिन बारिश के बावजूद अगले दिन करीब 99 फ़ीसदी दर्शक अपने प्लान बदल कर फिर स्टेडियम में पहुंचे. वहां का वातावरण नेक्स्ट लेवल का था, और एक खिलाड़ी के तौर पर फाइनल खेलने का जो मजा आया वो भूला नहीं जा सकता, और उसमें जीतने से खुशी और ज्यादा थी.
माही भाई से अच्छी बांडिंग हो गईः चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी बांडिंग को लेकर दीपक चाहर ने कहा कि उनकी किस्मत अच्छी रही कि काफी समय माही के साथ खेल पाए. 2017 में पुणे सुपर जॉइंट टीम के जरिए उनके साथ जुड़े थे, और इसे एक अच्छी किस्मत ही कहेंगे क्योंकि उनके साथ खेलने का हमेशा सपना ही देखा था और अब उनके साथ बांडिंग अच्छी हो गई है. काफी समय से उनके साथ में हैं. उन्हें हम बड़े भाई की तरह मानते हैं, और धोनी भी उन्हें छोटा भाई मानते हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को सपोर्ट कर रहे हैं. लंबे समय से टीम ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लास्ट टाइम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में थे, तब न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला और खिताब पर कब्जा किया था. आशा यही है कि इस बार ये ट्रॉफी भारत के खाते में आए.