ETV Bharat / sports

IPL 2022 Final: सैमसन की वाइफ सीधे BCCI से पंगा ले रही हैं! - चारूलता सैमसन

संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2022 का फाइनल खेलने की तैयारी में है. राजस्‍थान ने शुक्रवार को दूसरे क्‍वॉलीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की. इस बीच कप्तान संजू से जुड़ी एक खबर सामने आई है.

Sanju Samson wife  Sanju Samson  BCCI  Charulatha Samson  Charulatha Samson messing with BCCI  ipl 2022  ipl latest News  संजू सैमसन की पत्नी  संजू सैमसन की वाइफ  चारूलता सैमसन  खेल समाचार
Sanju Samson wife
author img

By

Published : May 29, 2022, 5:19 PM IST

Updated : May 29, 2022, 6:47 PM IST

हैदराबाद: आज आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमें संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. रात 8 बजे शुरू होने वाले मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित है. इस बीच कप्तान संजू से जुड़ी एक खबर सामने आई है.

बता दें, राजस्थान रॉयल्स टीम ने साल 2008 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद से टीम कभी भी फाइनल में नहीं पहुंचाई पा रही थी. इस बार टीम ने इतिहास रचते हुए 14 साल बाद आईपीएल 2022 फाइनल में जगह बनाई है.

अब बिंदूवार जानिए सैमसन की वाइफ ने ये क्या कर दिया?

  • संजू सैमसन की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी की शेयर.
  • वीडियो से निकाली गई थी स्टोरी वाली तस्वीर.
  • फोटो में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोई खिलाड़ी नहीं आ रहा था.
  • उसके बाद में तस्वीर को लेकर संजू की वाइफ ने कसा तंज.

यहां देखें वो इंस्टा स्टोरी

Sanju Samson wife  Sanju Samson  BCCI  Charulatha Samson  Charulatha Samson messing with BCCI  ipl 2022  ipl latest News  संजू सैमसन की पत्नी  संजू सैमसन की वाइफ  चारूलता सैमसन  खेल समाचार
संजू सैमसन की पत्‍नी ने आईपीएल प्रसारणकर्ता पर तंज कसा

बताते चलें, क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. संजू की टीम को गुजरात ने ही हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, आज राजस्थान के पास खिताब जीतने के साथ-साथ उस हार का बदलना लेने का मौका भी है. दूसरी ओर गुजरात शानदार फॉर्म में चल रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: RR के ये टॉप-5 प्लेयर कर सकते हैं कमाल

टीम के पास हार्दिक पांड्या, राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं और ये सभी धमाकेदार फॉर्म में हैं. साथ ही टीम की गेंदबाजी भी कमाल की है. राजस्थान की तरफ से बटलर का बल्ला चल रहा है, लेकिन टीम के बाकी के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और जो टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है.

हैदराबाद: आज आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमें संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. रात 8 बजे शुरू होने वाले मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित है. इस बीच कप्तान संजू से जुड़ी एक खबर सामने आई है.

बता दें, राजस्थान रॉयल्स टीम ने साल 2008 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद से टीम कभी भी फाइनल में नहीं पहुंचाई पा रही थी. इस बार टीम ने इतिहास रचते हुए 14 साल बाद आईपीएल 2022 फाइनल में जगह बनाई है.

अब बिंदूवार जानिए सैमसन की वाइफ ने ये क्या कर दिया?

  • संजू सैमसन की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी की शेयर.
  • वीडियो से निकाली गई थी स्टोरी वाली तस्वीर.
  • फोटो में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोई खिलाड़ी नहीं आ रहा था.
  • उसके बाद में तस्वीर को लेकर संजू की वाइफ ने कसा तंज.

यहां देखें वो इंस्टा स्टोरी

Sanju Samson wife  Sanju Samson  BCCI  Charulatha Samson  Charulatha Samson messing with BCCI  ipl 2022  ipl latest News  संजू सैमसन की पत्नी  संजू सैमसन की वाइफ  चारूलता सैमसन  खेल समाचार
संजू सैमसन की पत्‍नी ने आईपीएल प्रसारणकर्ता पर तंज कसा

बताते चलें, क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. संजू की टीम को गुजरात ने ही हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, आज राजस्थान के पास खिताब जीतने के साथ-साथ उस हार का बदलना लेने का मौका भी है. दूसरी ओर गुजरात शानदार फॉर्म में चल रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: RR के ये टॉप-5 प्लेयर कर सकते हैं कमाल

टीम के पास हार्दिक पांड्या, राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं और ये सभी धमाकेदार फॉर्म में हैं. साथ ही टीम की गेंदबाजी भी कमाल की है. राजस्थान की तरफ से बटलर का बल्ला चल रहा है, लेकिन टीम के बाकी के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और जो टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है.

Last Updated : May 29, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.