ETV Bharat / sports

नागपुर टेस्ट में खेल सकते हैं ग्रीन : ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में, तीसरा धर्मशाला और चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा.

ind vs aus  india vs australia  india vs australia test series  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  कैमरन ग्रीन  cameron green  ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड  भारत और ऑस्ट्रेलिया
cameron green
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:18 PM IST

बेंगलुरू : ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिससे देखते हुए लगता है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे शुरूआती टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्रीन अपने बायें हाथ की ऊंगली की चोट से उबर रहे हैं, इस 23 साल के खिलाड़ी ने अलूर में नेट में गेंदबाजी अभ्यास भी किया.

मैकडोनाल्ड ने यहां चार दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के मौके पर पत्रकारों से कहा, हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करते हुए असहज था. हालांकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर अब भी कुछ चिंतायें हैं. मुख्य कोच ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा, मैं कहूंगा कि जब उसने गेंदबाजी की तो एक गेंद बल्ले के नीचे गई जो किसी के लिए भी असहजता भरी हो सकती है. उसने पिछले दो दिन में काफी अच्छी प्रगति की है जो मेरे लिये हैरानी भी है.

यह भी पढ़ें : Border Gavskar Trophy : रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, नहीं चले तो...

कोच ने कहा, इसलिए अब भी उसके पास टीम में शामिल होने का मौका है, सब कुछ अच्छा जा रहा है, वह शायद ‘टीम शीट’ में हो सकता है. कप्तान पैट कमिंस ने पहले कहा था कि अगर टेस्ट में ग्रीन को शामिल किया जाता है तो वह नहीं गेंदबाजी करेंगे. लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने अच्छी प्रगति की है.

ग्रीन को टीम में शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करने का विकल्प मिलेगा. मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह से ऊर्जा से भरे हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में पिछले दौरे के खराब प्रदर्शन की भरपायी करने के लिए तैयार हैं. कोच ने कहा, जब से मैं यहां आया हूं, मैंने डेविड वॉर्नर में जरा भी थकान नहीं देखी है.

बेंगलुरू : ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिससे देखते हुए लगता है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे शुरूआती टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्रीन अपने बायें हाथ की ऊंगली की चोट से उबर रहे हैं, इस 23 साल के खिलाड़ी ने अलूर में नेट में गेंदबाजी अभ्यास भी किया.

मैकडोनाल्ड ने यहां चार दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के मौके पर पत्रकारों से कहा, हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करते हुए असहज था. हालांकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर अब भी कुछ चिंतायें हैं. मुख्य कोच ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा, मैं कहूंगा कि जब उसने गेंदबाजी की तो एक गेंद बल्ले के नीचे गई जो किसी के लिए भी असहजता भरी हो सकती है. उसने पिछले दो दिन में काफी अच्छी प्रगति की है जो मेरे लिये हैरानी भी है.

यह भी पढ़ें : Border Gavskar Trophy : रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, नहीं चले तो...

कोच ने कहा, इसलिए अब भी उसके पास टीम में शामिल होने का मौका है, सब कुछ अच्छा जा रहा है, वह शायद ‘टीम शीट’ में हो सकता है. कप्तान पैट कमिंस ने पहले कहा था कि अगर टेस्ट में ग्रीन को शामिल किया जाता है तो वह नहीं गेंदबाजी करेंगे. लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने अच्छी प्रगति की है.

ग्रीन को टीम में शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करने का विकल्प मिलेगा. मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह से ऊर्जा से भरे हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में पिछले दौरे के खराब प्रदर्शन की भरपायी करने के लिए तैयार हैं. कोच ने कहा, जब से मैं यहां आया हूं, मैंने डेविड वॉर्नर में जरा भी थकान नहीं देखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.