मुंबई: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है.
32 वर्ष के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं.
रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "टीके का पहला डोज आज लगवा लिया. मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं."
-
Got my first dose of the vaccine today. I urge everyone to register and get yourself vaccinated, if you’re eligible pic.twitter.com/VH2xYcTQ1i
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Got my first dose of the vaccine today. I urge everyone to register and get yourself vaccinated, if you’re eligible pic.twitter.com/VH2xYcTQ1i
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 8, 2021Got my first dose of the vaccine today. I urge everyone to register and get yourself vaccinated, if you’re eligible pic.twitter.com/VH2xYcTQ1i
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 8, 2021
रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है और अभी तक खेले 73 टेस्ट मैचों में 41.29 की औसत के साथ 4583 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके खाते में 12 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज है.
KKR के टिम सेफर्ट भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव, नहीं भर पाएंगे न्यूजीलैंड के लिए उड़ान
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को टीका लगवाया था. मुख्य काोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था.