ETV Bharat / sports

मैरीकॉम ने बिग बाउट से लिया नाम वापिस, निखत से नहीं होगा मुकाबला - एमसी मैरीकॉम

एमसी मैरीकॉम और निखत जरीन के बीच मंगलवार को होने वाले मुकाबले से पहले मैरीकॉम ने अनफिट होने का हवाला देकर बीग बाउट बॉक्सिंग लीग से नाम वापस ले लिया है.

Mary Kom
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच मंगलवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में भिड़ंत होने वाली थी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मैरी ने अनफिट होने का हवाला देकर बीग बाउट बॉक्सिंग लीग से नाम वापस ले लिया है.

बीग बाउट बॉक्सिंग लीग के एक सीनियर खिलाड़ी ने एक अखबार से बातचीत में कहा, मैरी कॉम ने लीग के शुरु होने के वक्त ही कहा था कि वे सारे मैच खेलना चाहती हैं लेकिन दूसरे मैच के बाद ही कह दिया कि मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहती हूं. तीसरा मैच खत्म होने के बाद मैरी ने साफ मना कर दिया कि मैं आगे नहीं खेलना चाहती. रविवार को उन्होंने लिखित में भी ये दे दिया कि वे खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगी.'

Mary Kom, Nikhat Zaren, Big Bout Boxing League
एक मुकाबले के दौरान निखत जरीन और मैरी कॉम

मैरी कॉम के नहीं खेलने की पुष्टि करते हुए उनके एक करीबी ने कहा, 'मैरी सभी मुकाबलों में रिंग में उतरी, जबकि बाकी के बॉक्सर ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन का आराम किया है. अब उन्हें बैक में समस्या हो गई है. आगे टोक्यो ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट भी है. उससे पहले उनका फिट होना जरूरी है, इसलिए वे इस लीग में अब नहीं उतरेंगी. वे क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं.'

मैरी कॉम के बिग बाउट मुक्केबाजी लीग से हटने पर निखत ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'अगर वे नहीं खेल रही हैं तो फिर मेरे खेलने का क्या फायदा. मैं इसलिए इस लीग में खेलने आई थी कि मैरी और मेरे बीच होने वाले मुकाबले को सभी देखें. मैं इस लीग के जरिए लोगों को दिखाना चाह रही थी कि अगर मैंने मैरी कॉम को चैलेंज किया है तो उसके अंदर कुछ है.'

Mary Kom, Nikhat Zaren, Big Bout Boxing League
निखत जरीन

आपको बता दें कि इस महीने 27-28 तारीख को मैरी-निखत में ट्रायल भी होने हैं. इस बारे में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजकुमार सचेती ने कहा, 'किसने कहा कि निखत और मैरी में ट्रायल होगा. हमारी पॉलिसी वही है जो पहले थी कि चार बॉक्सर्स में ट्रायल होंगे. इनमें दो नेशनल के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट, एक वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतिभागी और एक बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा.

उन्होंने आगे कहा, 'हां, इन दिनों निखत नंबर-1 हैं इसलिए उनकी संभावना सबसे ज्यादा है. चौथा बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा. उसी कैटिगरी में निकहत है.'

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच मंगलवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में भिड़ंत होने वाली थी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मैरी ने अनफिट होने का हवाला देकर बीग बाउट बॉक्सिंग लीग से नाम वापस ले लिया है.

बीग बाउट बॉक्सिंग लीग के एक सीनियर खिलाड़ी ने एक अखबार से बातचीत में कहा, मैरी कॉम ने लीग के शुरु होने के वक्त ही कहा था कि वे सारे मैच खेलना चाहती हैं लेकिन दूसरे मैच के बाद ही कह दिया कि मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहती हूं. तीसरा मैच खत्म होने के बाद मैरी ने साफ मना कर दिया कि मैं आगे नहीं खेलना चाहती. रविवार को उन्होंने लिखित में भी ये दे दिया कि वे खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगी.'

Mary Kom, Nikhat Zaren, Big Bout Boxing League
एक मुकाबले के दौरान निखत जरीन और मैरी कॉम

मैरी कॉम के नहीं खेलने की पुष्टि करते हुए उनके एक करीबी ने कहा, 'मैरी सभी मुकाबलों में रिंग में उतरी, जबकि बाकी के बॉक्सर ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन का आराम किया है. अब उन्हें बैक में समस्या हो गई है. आगे टोक्यो ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट भी है. उससे पहले उनका फिट होना जरूरी है, इसलिए वे इस लीग में अब नहीं उतरेंगी. वे क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं.'

मैरी कॉम के बिग बाउट मुक्केबाजी लीग से हटने पर निखत ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'अगर वे नहीं खेल रही हैं तो फिर मेरे खेलने का क्या फायदा. मैं इसलिए इस लीग में खेलने आई थी कि मैरी और मेरे बीच होने वाले मुकाबले को सभी देखें. मैं इस लीग के जरिए लोगों को दिखाना चाह रही थी कि अगर मैंने मैरी कॉम को चैलेंज किया है तो उसके अंदर कुछ है.'

Mary Kom, Nikhat Zaren, Big Bout Boxing League
निखत जरीन

आपको बता दें कि इस महीने 27-28 तारीख को मैरी-निखत में ट्रायल भी होने हैं. इस बारे में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजकुमार सचेती ने कहा, 'किसने कहा कि निखत और मैरी में ट्रायल होगा. हमारी पॉलिसी वही है जो पहले थी कि चार बॉक्सर्स में ट्रायल होंगे. इनमें दो नेशनल के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट, एक वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतिभागी और एक बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा.

उन्होंने आगे कहा, 'हां, इन दिनों निखत नंबर-1 हैं इसलिए उनकी संभावना सबसे ज्यादा है. चौथा बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा. उसी कैटिगरी में निकहत है.'

Intro:Body:



नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच मंगलवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में भिड़ंत होने वाली थी. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मैरी ने अनफिट होने का हवाला देकर लीग से नाम वापस ले लिया है.



बाउट बॉक्सिंग लीग के एक सीनियर खिलाड़ी ने एक न्यूज पेपर से कहा, मैरी कॉम ने लीग के शुरु होने के वक्त ही कहा था कि वे सारे मैच खेलना चाहती हैं लेकिन दूसरे मैच के बाद ही कह दिया कि मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहती हूं. तीसरा मैच खत्म होने के बाद मैरी ने साफ मना कर दिया कि मैं आगे नहीं खेलना चाहती. रविवार दोपहर को उन्होंने लिखित में भी ये दे दिया कि वे खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगी.'



मैरी कॉम के नहीं खेलने की पुष्टि करते हुए उनके एक करीबी ने कहा, 'मैरी सभी मुकाबलों में रिंग में उतरी, जबकि बाकी के बॉक्सर ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन का आराम किया है. अब उन्हें बैक में समस्या हो गई है. आगे टोक्यो ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट भी है. उससे पहले उनका फिट होना जरूरी है, इसलिए वे इस लीग में अब नहीं उतरेंगी. वे क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं.'



मैरी कॉम के बिग बाउट मुक्केबाजी लीग से हटने पर निकहत ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'अगर वे नहीं खेल रही हैं तो फिर मेरे खेलने का क्या फायदा. मैं इसलिए इस लीग में खेलने आई थी कि मैरी और मेरे बीच होने वाले मुकाबले को सभी देखें. मैं इस लीग के जरिए लोगों को दिखाना चाह रही थी कि अगर मैंने मैरी कॉम को चैलेंज किया है तो उसके अंदर कुछ है.'



आपको बता दें कि इस महीने 27-28 तारीख को मैरी-निकहत में ट्रायल भी होने हैं. इस बारे में क्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजकुमार सचेती ने कहा, 'किसने कहा कि निकहत और मैरी में ट्रायल होगा. हमारी पॉलिसी वही है जो पहले थी कि चार बॉक्सर्स में ट्रायल होंगे. इनमें दो नैशनल के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट, एक वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतिभागी और एक बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा.



उन्होंने आगे कहा, 'हां, इन दिनों निकहत नंबर-1 हैं इसलिए उनकी संभावना सबसे ज्यादा है. चौथा बॉक्सर अभी जितने कॉम्पिटिशन हो रहे हैं, उनमें से तय होगा. उसी कैटिगरी में निकहत है.'






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.