हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ सरसों के खेत में देसी अंदाज में फोटो खिंचवाई है. इतना ही नहीं उन्होंने उस फोटो पर जो कैप्शन लिखा वो तो बेहतरीन है.
चहल इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन लिखा- गोरी तेरी आंखें कहें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर में यूजी और धनश्री एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2014 में नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की और एक डेंटिस्ट हैं. इसी के साथ ही वो कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. धनश्री के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : केरला के प्लेऑफ की उम्मीद पर पानी फेरने उतरेगा ओडिशा
चहल और धनश्री पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. बता दें कि कपल ने अगस्त में ही रोका हो गया था. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही थी.