ETV Bharat / sports

चहल और धनश्री ने की KGF स्टार यश से मुलाकात, तस्वीर हुई वायरल - Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने बेंगलुरू के एक रेस्त्रां में केजीएफ स्टार यश से मुलाकात की.

चहल और धनश्री
चहल और धनश्री
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:43 AM IST

बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने बेंगलुरू में केजीएफ के स्टार यश से मुलाकात की. धनश्री और यूजी ने यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित से एक रेस्त्रां में मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर चहल ने तस्वीर शेयर की है.

चहल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में केवल एक स्माइली बनाई. इस पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आने लगे थे. एक यूजर ने लिखा- यूजी भाई और रॉकी भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा- ओह यश और राधिका पंडित. एक ने लिखा- केजीएफ थ्री हीरो यूजी भाई.

गौरतलब है कि चहल और धनश्री ने गुरुग्राम में शादी की थी जिसकी फोटो शादी के दिन ही वायरल हो गई थीं. ये शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. ये शादी हिंदू रिती रिवाजों से कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई थी.

यह भी पढ़ें- उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

आपको बता दें कि चहल और धनश्री का रोका अगस्त में हो गया था. फिर चहल आईपीएल खेलने के लिए यूएई चले गए और ये सीजन उनका काफी अच्छा भी रहा. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए.

बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने बेंगलुरू में केजीएफ के स्टार यश से मुलाकात की. धनश्री और यूजी ने यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित से एक रेस्त्रां में मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर चहल ने तस्वीर शेयर की है.

चहल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में केवल एक स्माइली बनाई. इस पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आने लगे थे. एक यूजर ने लिखा- यूजी भाई और रॉकी भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा- ओह यश और राधिका पंडित. एक ने लिखा- केजीएफ थ्री हीरो यूजी भाई.

गौरतलब है कि चहल और धनश्री ने गुरुग्राम में शादी की थी जिसकी फोटो शादी के दिन ही वायरल हो गई थीं. ये शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. ये शादी हिंदू रिती रिवाजों से कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई थी.

यह भी पढ़ें- उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

आपको बता दें कि चहल और धनश्री का रोका अगस्त में हो गया था. फिर चहल आईपीएल खेलने के लिए यूएई चले गए और ये सीजन उनका काफी अच्छा भी रहा. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.