मुम्बई: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में छाए रहे. बुमराह को 2018-19 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पोली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं दिलीप सरदेसाई पुरस्कार भी दिया गया.
बता दें कि पोली उमरीगर ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दी जाती है. इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिलती है.
जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई द्वारा सम्मानित होने के बाद अपनी दोनो ही ट्रॉफी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जहां उन्हें सभी ने बधाई दी लेकिन भारतीय पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने बुमराह की सारे आम सोशल मीडिया पर टांग खिंची.दरअसल, बुमराह ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए उसको कैप्शन दिया, "आभारी और आज रात इन दो पुरस्कारों को अपने साथ घर ले जा रहा हूं. इस सम्मान के लिए धन्यवाद."बुमराह के इस पोस्ट के बाद युवराज ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा, " जस्सी (जसप्रीत) थोड़ा हस दे. कोई तेरी ट्रॉफी नहीं ले के जा रहा है. मैं मजाक कर रहे था. तुम इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से लायक हो. तुमको बहुत सारी शुभकामनांए."कुछ इस तरह से युवराज ने बुमराह की खिचाई की जिसके बाद से अभी तक बुमराह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.बता दें कि इससे पहले भी कई बार युवी बुमराह की इस तरह से सोशल मीडिया पर खिचाई कर चुके हैं.