लंदन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 311 रन जोड़े और विपक्षी टीम के सामने एक मजबूत टारगेट रखा.
बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 89 रनों की उमदा पारी खेलकर टीम के स्कोर को तीन सौ के पार पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई. स्टोक्स ने अपनी 79 गेंदों की पारी में नौ चौके जड़े और फिर लुंगी नगिड़ी की गेंद पर हाशिम अमला को कोच करा बैठे.
मैच की शुरुआत में ही विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के ऑउट हो जाने के बाद जेसन रॉय और जोए रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली. रॉयने 53 गेंदो में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए. रॉय को तेज गेंदबाज आंदिले फेहुक्वायो ने डु प्लेसिस के हाथों कैच करा कर ऑउट किया.
वहीं, जोए रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 59 गेदों पर 51 रनों की पारी खेली. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ड्यूमिनी के हाथों रुट को कैच कराया. रूट ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए.
कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रीज पर बेन स्टोक्स का साथ देते हुए अपना अर्धशत पुरा किया लेकिन स्पिनर इमरान ताहिर ने कप्तान को मार्कराम के हाथों कैच कराकर बाहर का रास्ता दिखाया दिया. मॉर्गन ने 60 गेंद खेलकर इंग्लैंड के 57 रन जोड़े.
बेन स्टोक्स क्रीज पर बने रहे मगर दुसरे छोर पर मेजबान टीम का विकेट गिरते रहा. जोस बटलर, मोइन अली और क्रिस वोक्स ससते में ऑउट हो गए. जिसके बाद आखरी के ओवरों में जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लंकट ने अपने मामूली योगदान से मेहमान टीम के सामने 312 रनों का लक्ष रखा.
आपको बता दें मेजबान टीम ने इस मैच के लिए मार्क वुड, टॉम कुरैन, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को बाहर बैठाया. दक्षिण अफ्रीका ने भी क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को मौका नहीं दिया है. दोनों टीमें अभी तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीती हैं.
दोनो टीम की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस.