ETV Bharat / sports

विराट, सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने फादर्स डे पर शेयर की भावुक पोस्ट

कोहली ने लिखा "फादर्स डे के मौके पर मैं आप सभी से अपने पिता के प्यार के लिए आभारी होने की गुजारिश करता हूं. हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए राह की तलाश करें. कभी भी पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो पिता ही हैं जो हमेशा आपको देख रहे हैं. फिर चाहे वे शारीरिक रूप से हैं या नहीं."

sachin and virat
sachin and virat
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं.

मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, 'पहले एक अच्छे इंसान बनो.' सभी चीजों के लिए शुक्रिया हैप्पी फादर्स डे."

फादर्स डे के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट भी लिखी है.

कोहली ने लिखा "फादर्स डे के मौके पर मैं आप सभी से अपने पिता के प्यार के लिए आभारी होने की गुजारिश करता हूं. हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए राह की तलाश करें. कभी भी पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो पिता ही हैं जो हमेशा आपको देख रहे हैं. फिर चाहे वे शारीरिक रूप से हैं या नहीं."

  • This father's day, I urge you all to be grateful for the love of your father but always look for your own path to move forward in life. You'll never have to look behind because they're always watching over you whether they're physically there or not. Happy father's day 😊💛 pic.twitter.com/u87hHWL03b

    — Virat Kohli (@imVkohli) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पिता की फोटो के साथ लिखा, "मेरे पहले हीरो, मेरी पहली प्ररेणा- मेरे पिता. फादर्स डे."

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, "आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा. हैप्पी फादर्स डे. आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे."

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा, "विश्व के सर्वश्रेष्ठ पापा. हैप्पी फादर्स डे."

नई दिल्ली: महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं.

मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, 'पहले एक अच्छे इंसान बनो.' सभी चीजों के लिए शुक्रिया हैप्पी फादर्स डे."

फादर्स डे के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट भी लिखी है.

कोहली ने लिखा "फादर्स डे के मौके पर मैं आप सभी से अपने पिता के प्यार के लिए आभारी होने की गुजारिश करता हूं. हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए राह की तलाश करें. कभी भी पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो पिता ही हैं जो हमेशा आपको देख रहे हैं. फिर चाहे वे शारीरिक रूप से हैं या नहीं."

  • This father's day, I urge you all to be grateful for the love of your father but always look for your own path to move forward in life. You'll never have to look behind because they're always watching over you whether they're physically there or not. Happy father's day 😊💛 pic.twitter.com/u87hHWL03b

    — Virat Kohli (@imVkohli) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पिता की फोटो के साथ लिखा, "मेरे पहले हीरो, मेरी पहली प्ररेणा- मेरे पिता. फादर्स डे."

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, "आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा. हैप्पी फादर्स डे. आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे."

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा, "विश्व के सर्वश्रेष्ठ पापा. हैप्पी फादर्स डे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.