मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मोटेरा स्टेडियम दर्शकों की मौजूदगी बड़ा अंतर पैदा करेगी. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 110000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता है और लगभग 50000 दर्शकों को स्टेडियम में उपस्थित रहने की स्वीकृति होगी.
उन्होंने कहा, "दर्शकों ने हमारा काफी समर्थन किया और हमने दूसरे टेस्ट में ऐसा देखा, आपको पता है कि इससे विरोधी टीम दबाव महसूस करती है."
कोहली को हालांकि नहीं लगता कि स्टेडियम की संतरी सीटों से बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए खिलाड़ियों को गेंद को देखने में समस्या होगी.
इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर इशांत शर्मा की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह चाहता तो कैरियर को लंबा करने के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट चुना.
32 के ईशांत इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दिन रात के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे तो कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
कोहली ने कहा, "कई लोगों की प्रेरणा खत्म हो जाती है. उसके पास कौशल है और वह चाहता तो चार ओवर, दस ओवर का क्रिकेट और नियमित रूप से आईपीएल खेल सकता था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हो गया."