मेलबर्न : न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का खेलना तय नहीं है. कंधे की चोट से पहले से ही परेशान ऑलराउंडर पेरी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के दौरान अपने कूल्हे को भी चोटिल कर बैठी.
![Ellyse Perry, T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6257650_perry.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पेरी इस अहम मुकाबले में खेले और अगर हालात ठीक रहे तो वो जरूर खेलेंगी.
लेनिंग ने कहा, "हम पेरी के सम्बंध में कोई भी फैसला कल ही ले सकेंगे. अभी टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर आशान्वित है." पेरी रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुईं.
-
Ellyse Perry will be given until the last minute to prove her fitness for tomorrow's huge clash against New Zealand #T20WorldCup pic.twitter.com/pBZUo3KtQB
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ellyse Perry will be given until the last minute to prove her fitness for tomorrow's huge clash against New Zealand #T20WorldCup pic.twitter.com/pBZUo3KtQB
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 1, 2020Ellyse Perry will be given until the last minute to prove her fitness for tomorrow's huge clash against New Zealand #T20WorldCup pic.twitter.com/pBZUo3KtQB
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 1, 2020
सोमवार को होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से मौजूदा चैम्पियन और दुनिया की नम्बर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला सोमवार को मेलबर्न में खेला जाएगा.