ETV Bharat / sports

भारत की खराब फील्डिंग पर गावस्कर का फूटा गुस्सा, बोले- क्रिसमस के मूड में है टीम इंडिया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की खराब फील्डिंग पर टिप्पणी की और कहा कि मुझे तो सिर्फ यही लगता है कि भारत क्रिसमस के मूड में है. एक हफ्ते पहले ही क्रिसमस के तोहफे दे रहा है.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:33 PM IST

एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया था. वे एक डिपार्टमेंट में काफी खराब रहे, जो थी फील्डिंग. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को दो बार लाइफलाइन दे दी. लाबुशेन जब 12 रन पर थे तब फाइन लेग पर जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच छोड़ दिया और फिर पृथ्वी शॉ ने भी कैच छोड़ा जब वे 21 रन पर थे.

इन दो जीवनदान के बाद लाबुशेन 47 रन बना कर आउट हुए. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की खराब फील्डिंग पर टिप्पणी की और कहा कि मुझे तो सिर्फ यही लगता है कि भारत क्रिसमस के मूड में है. एक हफ्ते पहले ही क्रिसमस के तोहफे दे रहा है.

डे-नाइट मैच के पहले दिन गावस्कर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की खराब बल्लेबाजी से नराजा हुए थे. शॉ दूसरी ही गेंद पर डक पर आउट हुए और अग्रवाल 17 रन बना कर लौटे.

यह भी पढ़ें- जूनियर विश्व कप 2016 मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि : मनदीप

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन कंगारू टीम 72.1 ओवर खेल कर ऑलआउट हो गए. उन्होंने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 53 रनों से भारत ने बढ़त बनाई है. भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मोहम्मद शमी को एक भी विकेट नहीं मिला.

एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया था. वे एक डिपार्टमेंट में काफी खराब रहे, जो थी फील्डिंग. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को दो बार लाइफलाइन दे दी. लाबुशेन जब 12 रन पर थे तब फाइन लेग पर जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच छोड़ दिया और फिर पृथ्वी शॉ ने भी कैच छोड़ा जब वे 21 रन पर थे.

इन दो जीवनदान के बाद लाबुशेन 47 रन बना कर आउट हुए. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की खराब फील्डिंग पर टिप्पणी की और कहा कि मुझे तो सिर्फ यही लगता है कि भारत क्रिसमस के मूड में है. एक हफ्ते पहले ही क्रिसमस के तोहफे दे रहा है.

डे-नाइट मैच के पहले दिन गावस्कर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की खराब बल्लेबाजी से नराजा हुए थे. शॉ दूसरी ही गेंद पर डक पर आउट हुए और अग्रवाल 17 रन बना कर लौटे.

यह भी पढ़ें- जूनियर विश्व कप 2016 मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि : मनदीप

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन कंगारू टीम 72.1 ओवर खेल कर ऑलआउट हो गए. उन्होंने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 53 रनों से भारत ने बढ़त बनाई है. भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मोहम्मद शमी को एक भी विकेट नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.