ETV Bharat / sports

IND vs ENG: स्कैन के लिए गए गिल, फील्डिंग के वक्त हुए थे चोटिल - IND vs ENG

बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा- शुभमन गिल को तीसरे दिन फील्डिंग करते समय बाएं फोरआर्म पर इंजरी हो गई थी. उनको एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनको देख रही है. आज वो फील्डिंग नहीं करेंगे.

Shubman Gill
Shubman Gill
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:20 AM IST

चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल को एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया था. फील्डिंग करते समय उनके बाएं हाथ पर इंजरी हो गई थी. इस कारण अब तक उनको फील्ड पर दोबारा नहीं उतारा गया.

बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा- शुभमन गिल को तीसरे दिन फील्डिंग करते समय बाएं फोरआर्म पर इंजरी हो गई थी. उनको एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनको देख रही है. आज वो फील्डिंग नहीं करेंगे.

  • UPDATE - Shubman Gill sustained a blow on his left forearm while fielding on Day 3 of the 2nd Test. He has been taken for a precautionary scan. The BCCI Medical Team is assessing him. He won't be fielding today.#INDvENG pic.twitter.com/ph0GJsqpFi

    — BCCI (@BCCI) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि 21 वर्षीय गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में टेस्ट डेब्यू में 91 रन बनाए थे और भारत को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पहले टेस्ट में पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में वो पहली पारी में 0 पर आउट हुए और दूसरी पारी में 14 रन बनाए.

ये इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है, हो सकता है कि वे अहदाबाद में तीसरे टेस्ट के लिए उतरें. उनके पास रिकवरी का बहुत समय है. आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को इंजरी हुई है. रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल हैं.

यह भी पढ़ें- EPL: चेल्सी और वेस्ट हैम जीत से शीर्ष पांच में

हो सकता है कि गिल को तीसरे टेस्ट से बाहर कर केएल राहुल या मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा.

चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल को एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया था. फील्डिंग करते समय उनके बाएं हाथ पर इंजरी हो गई थी. इस कारण अब तक उनको फील्ड पर दोबारा नहीं उतारा गया.

बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा- शुभमन गिल को तीसरे दिन फील्डिंग करते समय बाएं फोरआर्म पर इंजरी हो गई थी. उनको एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनको देख रही है. आज वो फील्डिंग नहीं करेंगे.

  • UPDATE - Shubman Gill sustained a blow on his left forearm while fielding on Day 3 of the 2nd Test. He has been taken for a precautionary scan. The BCCI Medical Team is assessing him. He won't be fielding today.#INDvENG pic.twitter.com/ph0GJsqpFi

    — BCCI (@BCCI) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि 21 वर्षीय गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में टेस्ट डेब्यू में 91 रन बनाए थे और भारत को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पहले टेस्ट में पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में वो पहली पारी में 0 पर आउट हुए और दूसरी पारी में 14 रन बनाए.

ये इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है, हो सकता है कि वे अहदाबाद में तीसरे टेस्ट के लिए उतरें. उनके पास रिकवरी का बहुत समय है. आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को इंजरी हुई है. रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल हैं.

यह भी पढ़ें- EPL: चेल्सी और वेस्ट हैम जीत से शीर्ष पांच में

हो सकता है कि गिल को तीसरे टेस्ट से बाहर कर केएल राहुल या मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.