ETV Bharat / sports

युवराज सिंह के रिटायरमेंट को हुए एक साल, सचिन ने किया खास ट्वीट -  सचिन तेंदुलकर news

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था. संन्यास के एक साल होने के मौके पर सचिन तेंडुलकर ने युवी के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया.

Sachin tendulkar And Yuvraj Singh
Sachin tendulkar And Yuvraj Singh
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह मे पिछले साल 10 जून को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. युवराज सिंह के संन्यास के एक साल पूरा होने के मौके पर बुधवार को ट्विटर पर #MissYouYuvi ट्रेंड करता रहा.

सचिन ने किया युवराज सिंह से पहली मुलाकात को याद

Sachin tendulkar And Yuvraj Singh
सचिन तेंदुलकर का पांव छुते युवराज सिंह

इस मौके पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खास संदेश दिया. सचिन ने युवराज सिंह से पहली मुलाकात के बारे में लिखा.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, "युवी, तुम्हारे खेल की पहली झलक दुनिया ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में देखी थी, लेकिन मेरी और तुम्हारी पहली मुलाकात चेन्नई के कैंप में हुई थी. तुम एक एथलीट के तौर पर काफी तेज थे. मुझे तब ही पता चल गया कि तुम्हारे पास छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता थी और यह साफ था कि दुनिया के किसी भी मैदान में तुम यह कमाल दिखा सकते हो. हम भारत के लिए कई बार एक साथ खेले और ऐसे कई यादगार पल शेयर किए. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहें."

सचिन का पोस्ट देख भावुक हुए युवी

युवराज सिंह ने सचिन को इस पोस्ट के लिए धन्यवाद कहा और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया.

युवराज ने लिखा, "शुक्रिया मास्टर. मुझे आज भी याद है जब मैं आपसे चेन्नई में मिला था और आपसे हाथ मिलाया था तो मुझे लगा कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है. आपने मेरे मुश्किल पलों में मुझे राह दिखाई. आपने मुझे मेरी येग्यताओं यकीन करना सिखाया. मैं युवाओं के लिए वहीं भूमिका निभाऊंगा जो आपने मेरे लिए निभाया. आपके साथ और कई शानदार यादें बनाने का इंतजार है."

  • Thank u Master. When we 1st met, I felt I have shaken hands with god. U’ve guided me in my toughest phases. U taught me to believe in my abilities. I’ll play the same role for youngsters that you played for me. Looking 4wd to many more wonderful memories with you🙌🏻 https://t.co/YNVLMAxYMg

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया

इसके साथ ही अपने फैंस के प्यार को देखकर युवी ने भी ट्वीट किया और सभी को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है.

युवी ने ट्वीट किया, "फैंस का इतना प्यार पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा मेरे साथ रहे, खासकर मेरे कठिन समय के दौरान. इतना प्यार मुझे मिला है मैंने जरूर जिंदगी में कुछ खास किया होगा."

  • Feeling blessed to have rcvd so much love from my fans today. Thank u for making this day special & memorable. U have been very supportive, especially during my tough times.

    Sharing one such lovely wish I rcvd. I must’ve done smthing really special to deserve all your love 😊 pic.twitter.com/ksFT3s8ojh

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि भारत के लिए 19 साल तक खेलने वाले युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले.

युवी 2011 वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे. उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर लगातार 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर कमाल कर दिया था.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह मे पिछले साल 10 जून को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. युवराज सिंह के संन्यास के एक साल पूरा होने के मौके पर बुधवार को ट्विटर पर #MissYouYuvi ट्रेंड करता रहा.

सचिन ने किया युवराज सिंह से पहली मुलाकात को याद

Sachin tendulkar And Yuvraj Singh
सचिन तेंदुलकर का पांव छुते युवराज सिंह

इस मौके पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खास संदेश दिया. सचिन ने युवराज सिंह से पहली मुलाकात के बारे में लिखा.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, "युवी, तुम्हारे खेल की पहली झलक दुनिया ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में देखी थी, लेकिन मेरी और तुम्हारी पहली मुलाकात चेन्नई के कैंप में हुई थी. तुम एक एथलीट के तौर पर काफी तेज थे. मुझे तब ही पता चल गया कि तुम्हारे पास छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता थी और यह साफ था कि दुनिया के किसी भी मैदान में तुम यह कमाल दिखा सकते हो. हम भारत के लिए कई बार एक साथ खेले और ऐसे कई यादगार पल शेयर किए. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहें."

सचिन का पोस्ट देख भावुक हुए युवी

युवराज सिंह ने सचिन को इस पोस्ट के लिए धन्यवाद कहा और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया.

युवराज ने लिखा, "शुक्रिया मास्टर. मुझे आज भी याद है जब मैं आपसे चेन्नई में मिला था और आपसे हाथ मिलाया था तो मुझे लगा कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है. आपने मेरे मुश्किल पलों में मुझे राह दिखाई. आपने मुझे मेरी येग्यताओं यकीन करना सिखाया. मैं युवाओं के लिए वहीं भूमिका निभाऊंगा जो आपने मेरे लिए निभाया. आपके साथ और कई शानदार यादें बनाने का इंतजार है."

  • Thank u Master. When we 1st met, I felt I have shaken hands with god. U’ve guided me in my toughest phases. U taught me to believe in my abilities. I’ll play the same role for youngsters that you played for me. Looking 4wd to many more wonderful memories with you🙌🏻 https://t.co/YNVLMAxYMg

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया

इसके साथ ही अपने फैंस के प्यार को देखकर युवी ने भी ट्वीट किया और सभी को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है.

युवी ने ट्वीट किया, "फैंस का इतना प्यार पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा मेरे साथ रहे, खासकर मेरे कठिन समय के दौरान. इतना प्यार मुझे मिला है मैंने जरूर जिंदगी में कुछ खास किया होगा."

  • Feeling blessed to have rcvd so much love from my fans today. Thank u for making this day special & memorable. U have been very supportive, especially during my tough times.

    Sharing one such lovely wish I rcvd. I must’ve done smthing really special to deserve all your love 😊 pic.twitter.com/ksFT3s8ojh

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि भारत के लिए 19 साल तक खेलने वाले युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले.

युवी 2011 वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे. उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर लगातार 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर कमाल कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.