मुंबई : कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी खेल ठप हो गए हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वे फैंस से जुड़ कर अपने अनुभव शेयर करते हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की और इस दौरान दोनों ही कप्तानों ने अपनी बचपन के मजेदार किस्से सुनाए. गौरतलब है कि कोहली और छेत्री दोनों ही राजधानी दिल्ली में ही पले बड़े हैं.
छेत्री ने कोहली से पूछा कि क्या उनके पास यात्रा करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट का पास था या फिर टिकट खरीदते थे या फ्री में ही सफर करने के लिए ट्रिक्स का इस्तेमाल करते थे. इस पर कोहली ने खुलासा कि वो एक बार बस कंडक्टर को बेवकूफ नहीं बना पाए और उन्हें बस से उतार दिया गया था. साथ ही छेत्री ने भी बताया कि वे भी बस में बिना टिकट लिए सफर करते थे, मगर एक दिन पकड़े जाने के बाद उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया.
दोनों कप्तानों की ये चैट कई लोगों ने लाइव देखी थी. जिसके बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह भी शामिल थे. उन्होंने कमेंट भी किया. दोनों कप्तानों के मुफ्त में सफर करने के बारे में जानते ही उन्होंने कमेंट कर दिया. दोनों के किस्से सुनकर रणवीर ने कमेंट किया कि कप्तान करे सवारी बिना टिकट.
फिर कोहली और छेत्री बात करने लगे कि बचपन के दिनों में कैसे आसान चीजों के लिए उपाय लगाए. इस पर रणवीर ने कोहली को कहा कि चीकू जुगाड़ू नंबर एक. दरअसल, कोहली को सभी प्यार से चीकू बुलाते हैं.