कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा के सीनियर खिलाड़ियों को गरिमामय ढंग से संन्यास लेने के बयान के बाद उनके और हरफनमौला शोएब मलिक के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है.
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू पर ऐतराज जताया जिसमें रमीज ने दोनों सीनियर क्रिकेटरों को संन्यास लेने की सलाह दी थी.
दरअसल, रमीज राजा ने मलिक और हफीज को सलाह देते हुए कहा था, “मैं अपने काम के सिलसिले में दोनों खिलाड़ियों से मिला हूं, इसलिए कोई मैं व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचता हूं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों ने इन वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की है. लेकिन अब मुझे लगता है कि यह सही समय है जब उन्हें पाकिस्तान टीम को अलविदा कह देना चाहिए.”
![Ramiz Raja, Shoaib Malik, Mohammad Hafiz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pjimage-2020-04-06t180539-15861765711586507095279-44_1004email_1586507106_1103.jpg)
जवाब में रमीज ने लिखा, गरिमा के साथ संन्यास, किससे? मैं पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में जो सही लगता है, वह बोलता हूं. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे. उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा मलिक साहब.
![Ramiz Raja, Shoaib Malik, Mohammad Hafiz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ramiz_raja1586507095280-91_1004email_1586507106_408.jpg)
हालांकि, दोनों ही क्रिकेटरों ने बात को हल्का करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल भी किया, लेकिन बातचीत और उसके मतलब को देखते हुए इसे उनके फैन्स ने कतई हल्के में नहीं लिया होगा.
बता दें कि पूर्व कप्तान 39 साल के हफीज ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे जबकि 38 साल के मलिक ने अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है. मलिक ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था.