ETV Bharat / sports

त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मैच में छाए पाकिस्तानी गेंदबाज, भारत को 58 रनों से हराया

त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 58 रनों से हराया.

Triangular Blind Series
Triangular Blind Series
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:37 PM IST

ढाका: बदर मुनीर (50) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत को त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को 58 रन से हरा दिया. ढाका के बसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मैच के पहले ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया, लेकिन पाकिस्तानी टीम इसके बाद संभलकर निर्धारित 20 ओवर में 185 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही. बदर मुनीर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर वे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच सकी. पाकिस्तान की तरफ से अनीस जावेद ने 5.33 के इकॉनमी रेट से दो विकेट हासिल किए जबकि बदर मुनीर अपनी अर्धशतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने.

मैं 'पावर हिटर' नहीं लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं: पुजारा

भारत का दूसरा मुकाबला रविवार को मेजबान बांग्लादेश से होगा. इसके बाद वह छह अप्रैल को फिर बांग्लादेश से और सात अप्रैल को भारत से भिड़ेगी. आठ अप्रैल को होने वाले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ दो टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पीबीसीसी अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं.

ढाका: बदर मुनीर (50) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत को त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को 58 रन से हरा दिया. ढाका के बसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मैच के पहले ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया, लेकिन पाकिस्तानी टीम इसके बाद संभलकर निर्धारित 20 ओवर में 185 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही. बदर मुनीर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर वे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच सकी. पाकिस्तान की तरफ से अनीस जावेद ने 5.33 के इकॉनमी रेट से दो विकेट हासिल किए जबकि बदर मुनीर अपनी अर्धशतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने.

मैं 'पावर हिटर' नहीं लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं: पुजारा

भारत का दूसरा मुकाबला रविवार को मेजबान बांग्लादेश से होगा. इसके बाद वह छह अप्रैल को फिर बांग्लादेश से और सात अप्रैल को भारत से भिड़ेगी. आठ अप्रैल को होने वाले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ दो टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पीबीसीसी अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.