ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने वनडे के नियमों को बदलने पर दिया जोर, कहा- इसपर विचार करने की जरूरत - सचिन तेंदुलकर news

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में मौजूदा नियमों को बदलने की बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नियम और पिचों पर ध्यान देना चाहिए."

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर वनडे में मौजूदा नियमों को बदलने की बात पर जोर दिया है. कई लोगों का मानना है कि वनडे में मौजूदा नियम बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हैं.

इस समय वनडे में एक पारी दो नई गेंदों से खेली जाती हैं. हर छोर से एक अलग गेंद का उपयोग किया जाता है. हर पारी को तीन पावरप्ले में बांटा जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को प्रशंसकों को भारत की महान सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बारे में याद दिलाया. इन दोनों ने वनडे में 176 साझेदारियां की हैं. इस दौरान इन दोनों ने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए.

आईसीसी ने इन दोनों के आंकड़े अपने ट्विटर पर डाले और लिखा, "वनडे में किसी और जोड़ी ने 6000 से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया है."

Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, ICC
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

सचिन ने इस ट्वीट पर लिखा कि अगर यह दोनों मौजूदा नियमों के साथ खेल रहे होते तो इससे भी ज्यादा रन बनाते.

सचिन ने ट्वीट किया, "इससे पुरानी यादें ताजा हो गई हैं दादी. आपको क्या लगता है कि अगर हम लोग घेरे के बाहर चार खिलाड़ियों और दो नई गेंदों के साथ खेलते तो कितने और रन बनाते."

गांगुली ने इस पर तुरंत जवाब दिया, "4000 और रन.. दो नई गेंदें.. ऐसा लगता है कि जैसे पहले ओवर में कवर ड्राइव लगाई हो."

  • Couldn’t agree with you more Bhajji! Even I feel the rules and surfaces both need to be looked into. https://t.co/QZqJ2sB761

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इसमें शामिल हुए और उन्होंने लिखा, "आराम से कुछ और हजार रन.. कितने खराब नियम हैं.. बल्ले और गेंद में सुंतलन बनाए रखने के लिए आईसीसी में गेंदबाजों की जरूत है. जब टीम 260/270 बनाती हैं तो मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाता है आज के दौर में हर कोई 320/330 का स्कोर बना रहा है और इतना लक्ष्य हासिल भी कर रहा है."

हरभजन के ट्वीट पर सचिन ने बुधवार को जवाब दिया और लिखा, "आपसे सहमत हूं भज्जी. मुझे भी लगता है कि नियम और पिचों पर ध्यान देना चाहिए."

सचिन लंबे समय से वनडे में दो नई गेंदों के आलोचक रहे हैं. उनका मानना रहा है कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिलेगी.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर वनडे में मौजूदा नियमों को बदलने की बात पर जोर दिया है. कई लोगों का मानना है कि वनडे में मौजूदा नियम बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हैं.

इस समय वनडे में एक पारी दो नई गेंदों से खेली जाती हैं. हर छोर से एक अलग गेंद का उपयोग किया जाता है. हर पारी को तीन पावरप्ले में बांटा जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को प्रशंसकों को भारत की महान सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बारे में याद दिलाया. इन दोनों ने वनडे में 176 साझेदारियां की हैं. इस दौरान इन दोनों ने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए.

आईसीसी ने इन दोनों के आंकड़े अपने ट्विटर पर डाले और लिखा, "वनडे में किसी और जोड़ी ने 6000 से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया है."

Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, ICC
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

सचिन ने इस ट्वीट पर लिखा कि अगर यह दोनों मौजूदा नियमों के साथ खेल रहे होते तो इससे भी ज्यादा रन बनाते.

सचिन ने ट्वीट किया, "इससे पुरानी यादें ताजा हो गई हैं दादी. आपको क्या लगता है कि अगर हम लोग घेरे के बाहर चार खिलाड़ियों और दो नई गेंदों के साथ खेलते तो कितने और रन बनाते."

गांगुली ने इस पर तुरंत जवाब दिया, "4000 और रन.. दो नई गेंदें.. ऐसा लगता है कि जैसे पहले ओवर में कवर ड्राइव लगाई हो."

  • Couldn’t agree with you more Bhajji! Even I feel the rules and surfaces both need to be looked into. https://t.co/QZqJ2sB761

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इसमें शामिल हुए और उन्होंने लिखा, "आराम से कुछ और हजार रन.. कितने खराब नियम हैं.. बल्ले और गेंद में सुंतलन बनाए रखने के लिए आईसीसी में गेंदबाजों की जरूत है. जब टीम 260/270 बनाती हैं तो मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाता है आज के दौर में हर कोई 320/330 का स्कोर बना रहा है और इतना लक्ष्य हासिल भी कर रहा है."

हरभजन के ट्वीट पर सचिन ने बुधवार को जवाब दिया और लिखा, "आपसे सहमत हूं भज्जी. मुझे भी लगता है कि नियम और पिचों पर ध्यान देना चाहिए."

सचिन लंबे समय से वनडे में दो नई गेंदों के आलोचक रहे हैं. उनका मानना रहा है कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.