हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर कयास वर्ल्ड कप के बाद से ही लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि वे एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं. माही ने अबतक अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है.
2019 वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम में धोनी की कमी को दूर करने की कोशिश की.
प्रसाद ने कहा, “मैंने साफ तौर पर कहा था कि हमने धोनी से बात की थी. वह कुछ समय तक खेलना नहीं चाहते थे इसलिए हमने ऋषभ पंत को मौका दिया और अब भी उन्हें बैक कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के दौरे पर के एल ने शानदार प्रदर्शन किया. हम उम्मीद कर रहे थे कि इस आईपीएल में धोनी अपने असल रूप में दिखेंगे लेकिन अब यह थोड़ा मुश्किल लग रहा है.”प्रसाद ने इससे पहले कहा था, “धोनी अपने फैसले खुद लेंगे, लेकिन अगर मैं अपनी पेशेवर जिम्मेदारी अलग रख दूं तो मैं भी धोनी का उतना ही बड़ा प्रशंसक हूं जितना और कोई. उन्होंने इस दुनिया में जो कुछ है सब हासिल किया है, दो विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी, नंबर-1 टेस्ट टीम, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.”
इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलमुकाबले में भारती टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस मैच के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर रहे हैं.