हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन जारी है औऱ इस बार कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिल रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जो इस सीजन से भी बाहर हैं, उन्होंने आईपीएल से जुड़ी एक बीमा कंपनी पर केस कर दिया है.
आपको बता दें स्टार्क पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने 9.40 करोड़ में खरीदा भी था. लेकिन दुर्भाग्यवश चोट के चलते वे पूरे सीजन से बाहर रहे थे. उस दौरान स्टार्क ने एक निजी बीमा करवा रखा था, जिसके तहत अगर उन्हें चोट लगती है, तो आईपीएल उनको मुआवजा देगी. जिसकी एवज में 97,920 डॉलर का प्रीमियम भी उन्होंने भरा था.
अब इस पूरे मसले पर कंगारू खिलाड़ी ने लीगल एक्शन लेते हुए बीमा कंपनी पर 1.53 मिलियन डॉलर का केस कर दिया है. उन्होंने विक्टोरियन काउंटी कोर्ट में पिछले हफ्ते ये केस दर्ज कराया था और कोर्ट के कैग (CAG) के अनुसार ये मामला दर्ज भी कर लिया गया है. गौरतलब है स्टार्क वर्तमान में अपनी राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हैं.