नई दिल्ली : इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से नंबर-4 के बल्लेबाज पर संक्षय कायम है. ऐसे में विराट कोहली ने कहा था कि आईपीएल में प्रदर्शन का विश्व कप स्क्वैड में सेलेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन केएल राहुल की आईपीएल की आतिशी पारियों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार विश्व कप में नंबर-4 की जगह केएल राहुल के नाम हो जाएगी.
30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 के लिए कई लोगों को देखा जा रहा है. केएल राहुल के अलावा इस सूची में अंबाती रायुडू, दिनश कार्तिक और ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं. इतना ही नहीं हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकार भी टीम के लिए नंबर-4 की रेस में हैं.
राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 12 में केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं. पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले मैच में शतक जड़ा था. पंजाब ने अब तक आईपीएल 12 के सात मैच खेले हैं जिसमें केएल राहुल ने कुल 317 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 79.25 रहा.
26 वर्षीय राहुल ने अपनी इन सात पारियों में तीन अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली हैं. इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल का विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाना तय है.
राहुल ने विश्व कप को लेकर क्या कहा?
केएल राहुल ने विश्व कप खेलने के बारे में कहा,"किसी भी क्रिकेटर के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होता है. ये हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे. ये एक बेहतरीन अवसर होगा."
आपको बता दें कि केएल राहुल ने अपने ओडीआई डेब्य़ू में शतक जड़ा था और हाल ही में फरवरी में खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट में भी उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी. अभी तब केएल राहुल ने 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 343 रन बनाए. इसमें उनका एवरेज 34.30 रहा है.
जब राहुल से पूछा गया कि क्या वे विश्व कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा,"जहां भी टीम को मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा. वो मुझसे फील्डिंग करवाएं तो मैं करूंगा. वो मुझसे नंबर तीन, चार या ओपन भी करवा सकते हैं. जो वे कहेंगे मैं वो करूंगा."
उन्होंने आगे कहा,"विश्व कप में जगह पाना मेरे हाथों में नहीं है. फिलहाल मैं आईपीएल पर ध्यान दे रहा हूं. मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं. मैं सेलेक्शन के लिए परेशान नहीं हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट दूंगा."