हेमिल्टन: भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते वनडे टीम से बाहर हो गए हैं.
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम टीम की कप्तानी की जिम्मदारी संभालेंगे. टॉम लाथम ने कहा, '5-0 से टी20 सीरीज हारना वाकई बेहद खराब प्रदर्शन है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम वनडे सीरीज में वापसी करेगी और सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि ये टी20 नहीं वनडे फॉर्मेट है जिसमें हमारे पास वापसी करने का मौका है.
'भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान डाइव लगाते वक्त केन विलियमसन को कंधे में चोट लगी थी.इसके बाद वे टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में खेलने नहीं उतरे थे और टीम साउदी ने कप्तानी संभाली थी. विलियमसन की एक्स-रे रिपोर्ट में हालांकि कुछ गंभीर सामने नहीं आया था लेकिन टीम मैनेजमेंट अगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी की जान हैं ऐसे में उनकी कमी कीवी टीम की बल्लेबाजी को कमजोर कर देगी.
विलियमसन की जगह चैपमैन कीवी टीम में शामिल
विलियमसन की जगह 22 साल के चैपमैन को टीम में वापसी का मौका मिला है. चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी वनडे लगभग दो साल पहले खेला था. हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ अनआधिकारिकर वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में उन्होंने शतक जड़े थे.
उन्होंने ये दोनों शतक छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए थे. ऐसे में कीवी टीम अपने निचले क्रम में उनकी मौजूदगी से मजबूती चाहेगी. भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम को 5-0 से मात दे चुकी है जिसके बाद टीम इंडिया का मनोबल चरम पर है.अब टीम को पांच फरवरी से वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा. इसके बाद आठ फरवरी को दूसरा वनडे ऑकलैंड में और सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगैई में खेला जाएगा.