ETV Bharat / sports

'शुभमन गिल को होना चाहिए KKR का कप्तान'

शुभमन गिल ने केकेआर के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और केकेआर को सात विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 62 गेंदों का सामना कर 70 रन ठोके थे, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल थे.

Shubman Gill
Shubman Gill
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:14 AM IST

अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को सनराइसजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज कर ली. इस जीत में केकेआर के ओपनर शुभमन गिल का बहुत बड़ा योगदान रहा. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनकी क्रिकेट की 'अगली बड़ी चीज' करार दे रहे हैं.

गिल ने केकेआर के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और केकेआर को सात विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 62 गेंदों का सामना कर 70 रन ठोके थे, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल थे. केकेआर ने 18 ओवरों में ही 143 रनों के लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली थी.

शुभमन गिल और इयोन मोर्गन
शुभमन गिल और इयोन मोर्गन

शुभमन गिल ने बहुत अच्छी पारी खेली जब टीम ने जल्द अपने विकेट गंवा दिए. वे अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिला कर ही हटे, उनको मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया. इस खास पारी के बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट कर बड़ी बात कही.

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल को केकेआर का कप्तान होना चाहिए." खास बात तो ये है कि केविन ही इकलौते ऐसे नहीं हैं जिन्होंने उनकी तारीफ की है.

आरपी सिंह ने लिखा, "गिल ने शांति से चेज किया. रन तो वो हमेशा बनाएंगे लेकिन प्रेशन में खेलना टीन के लिए फायदेमंद है."

शुभमन गिल
शुभमन गिल

इयान बिशप ने लिखा- शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देखना शानदार रहा. क्या बैलेंस था. साथ ही शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने भी बेहतरीन किया.

गौरतलब है कि 2018 अंडर 19 विश्व कप में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को विश्व कप भी जिताया था. उसके बाद उनको केकेआर में जगह मिली और उन्होंने केकेआर के लिए 29 मैच खेल कर 563 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं.

अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को सनराइसजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज कर ली. इस जीत में केकेआर के ओपनर शुभमन गिल का बहुत बड़ा योगदान रहा. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनकी क्रिकेट की 'अगली बड़ी चीज' करार दे रहे हैं.

गिल ने केकेआर के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और केकेआर को सात विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 62 गेंदों का सामना कर 70 रन ठोके थे, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल थे. केकेआर ने 18 ओवरों में ही 143 रनों के लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली थी.

शुभमन गिल और इयोन मोर्गन
शुभमन गिल और इयोन मोर्गन

शुभमन गिल ने बहुत अच्छी पारी खेली जब टीम ने जल्द अपने विकेट गंवा दिए. वे अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिला कर ही हटे, उनको मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया. इस खास पारी के बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट कर बड़ी बात कही.

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल को केकेआर का कप्तान होना चाहिए." खास बात तो ये है कि केविन ही इकलौते ऐसे नहीं हैं जिन्होंने उनकी तारीफ की है.

आरपी सिंह ने लिखा, "गिल ने शांति से चेज किया. रन तो वो हमेशा बनाएंगे लेकिन प्रेशन में खेलना टीन के लिए फायदेमंद है."

शुभमन गिल
शुभमन गिल

इयान बिशप ने लिखा- शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देखना शानदार रहा. क्या बैलेंस था. साथ ही शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने भी बेहतरीन किया.

गौरतलब है कि 2018 अंडर 19 विश्व कप में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को विश्व कप भी जिताया था. उसके बाद उनको केकेआर में जगह मिली और उन्होंने केकेआर के लिए 29 मैच खेल कर 563 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.