ETV Bharat / sports

INDW vs SAW: पूनम ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने मेहमानों को दिया 249 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है. पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे अधिक 77 रन बनाए.

पूनम राउत
पूनम राउत
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:58 PM IST

लखनऊ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाए. उसकी ओर से पूनम राउत ने सबसे अधिक 77 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 25, कप्तान मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. सुषमा वर्मा 14 रनों पर नाबाद रहीं.

अपनी 36 रनों की संक्षिप्त लेकिन उपयोगी पारी के दौरान मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. जेमिमा रोड्रिग्वेज (0) को उसने शून्य के कुल योग्य पर ही गंवा दिया थी लेकिन इसके बाद मंधाना और पूनम ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.

मंधाना का विकेट 64 के कुल योग पर गिरा. इसी बीच पूनम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान के साथ वो स्कोर को 150 के करीब ले जाती दिख रही थीं लेकिन 141 रनों के कुल योग पर कप्तान उनका साथ छोड़ गईं.

मिताली ने 50 गेंदों पर पांच चौके लगाए. पूनम का विकेट 161 के कुल योग पर गिरा. पूनम ने अपनी शानदार पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए. हरमनप्रीत का विकेट 221 रन के कुल योग पर गिरा. भारत की टी20 कप्तान ने 46 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- मिताली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय बनीं

दीप्ति ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. द. अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल ने दो विकेट लिए जबकि मारीजेन काप, टुमी एस. और एनी बाश को एक-एक सफलता मिली.

लखनऊ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाए. उसकी ओर से पूनम राउत ने सबसे अधिक 77 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 25, कप्तान मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. सुषमा वर्मा 14 रनों पर नाबाद रहीं.

अपनी 36 रनों की संक्षिप्त लेकिन उपयोगी पारी के दौरान मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. जेमिमा रोड्रिग्वेज (0) को उसने शून्य के कुल योग्य पर ही गंवा दिया थी लेकिन इसके बाद मंधाना और पूनम ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.

मंधाना का विकेट 64 के कुल योग पर गिरा. इसी बीच पूनम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान के साथ वो स्कोर को 150 के करीब ले जाती दिख रही थीं लेकिन 141 रनों के कुल योग पर कप्तान उनका साथ छोड़ गईं.

मिताली ने 50 गेंदों पर पांच चौके लगाए. पूनम का विकेट 161 के कुल योग पर गिरा. पूनम ने अपनी शानदार पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए. हरमनप्रीत का विकेट 221 रन के कुल योग पर गिरा. भारत की टी20 कप्तान ने 46 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- मिताली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय बनीं

दीप्ति ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. द. अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल ने दो विकेट लिए जबकि मारीजेन काप, टुमी एस. और एनी बाश को एक-एक सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.