लखनऊ: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पिछले महीने ही पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली है. वहीं भारत ने आखिरी बार आठ मार्च 2020 को खेला था जब टी20 विश्व कप के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. कोरोना काल में क्वारंटीन प्रोटोकॉल के कारण दोनों टीमों दो ही दिन अभ्यास कर सकी हैं.
कोरोना महामारी के बीच भी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने लगातार क्रिकेट खेला है जबकि भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों में पिछड़ गई. नई चयन समिति ने पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए छह नए चेहरों को टीम में जगह दी है. शिखा पांडे, तानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं टी20 स्टार शेफाली वर्मा का वनडे टीम में चयन नहीं होने से भी सवाल खड़े हुए हैं.
-
A landmark of 1⃣0⃣0⃣ ODIs awaits @ImHarmanpreet and here's what the #TeamIndia ODI vice-captain has to say about it. 👏👏@Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/SStC8afyFN
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A landmark of 1⃣0⃣0⃣ ODIs awaits @ImHarmanpreet and here's what the #TeamIndia ODI vice-captain has to say about it. 👏👏@Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/SStC8afyFN
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 5, 2021A landmark of 1⃣0⃣0⃣ ODIs awaits @ImHarmanpreet and here's what the #TeamIndia ODI vice-captain has to say about it. 👏👏@Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/SStC8afyFN
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 5, 2021
रविवार को सौवां वनडे खेलने जा रही टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''ये लंबा ब्रेक था लेकिन कई चीजें आपके हाथ में नहीं होती. अब हमें खेलने का मौका मिला है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा जाए.''
खिलाड़ियों को पिछले साल भले ही खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन सभी ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है. जेमिमा रौद्रिगेज और दीप्ति शर्मा ने क्लब टूर्नामेंट खेले. विश्व कप अगले साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड में होगा. भारतीय टीम को मध्यक्रम और तेज गेंदबाजी में विकल्प तलाशने होंगे.
ये भी पढ़ें- सुनील गावस्कर के क्रिकेट में 50 साल पूरे होने पर सचिन ने लिखा खास संदेश
पाकिस्तान को 3-0 से हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को नियमित कप्तान डेन वान नीकर्क और हरफनमौला चोले टायरोन की कमी खलेगी. नीकर्क की गैर मौजूदगी में सुने लूज कप्तानी करेंगी. मैचों के दौरान इकाना स्टेडियम पर दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी.
टीमें :
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्युषा, मोनिका पटेल
दक्षिण अफ्रीका : सुने लूज (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ट, तृषा शेट्टी, सिनालो जाफ्टा, तसमीन ब्रिज, मारिजेन काप, नोंडुमिसो एस, लिजेले ली, एनेके बॉश, फाये टी, एन एमलाबा, मिगनोन डु प्रीज, एन डे क्लेर्क, लारा गुडॉल, टुमी एस