मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का मैच खेला जाएगा. मुंबई के कल के मौसम की बात करें तो यहां बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. दोनों टीमों के बीच मैच जरूर होगा.
आपको बता दें कि ये मैदान भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी मैदान पर टीम इंडिया 2011 विश्वकप फाइनल मैच जीती थी. तो वहीं, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़ों की बात करें तो मेहमान टीम थोड़ी ज्यादा मजबूत है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित की उंगली में लगी चोट
दरअसल, एक वेबसाइट की खास रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान गेंद उनके दाहिने अंगूठे पर गेंद लग गई. वहीं टीम के फिजियो नितिन पटेल ने उनकी स्थिति की जांच की, मगर उनके आगे के उपचार के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. इस चोट के कारण उन्हें पेन तक पकड़ने में तकलीफ हो रही है.