ETV Bharat / sports

रोहित की कप्तानी में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेला है: हार्दिक पांड्या -  हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने कहा, "मैंने हमेशा रोहित के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और वो शानदार कप्तान रहे हैं."

Rohit Sharma and Hardik Pandya
Rohit Sharma and Hardik Pandya
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 12:04 PM IST

मुंबई: हार्दिक पांड्या ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है. पांड्या मुंबई इंडियंस में 2015 से रोहित की कप्तानी में खेल रहे हैं और तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत चुके हैं.

फ्रेंचाइजी ने पांड्या के हवाले से लिखा, "मैंने हमेशा रोहित के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और वो शानदार कप्तान रहे हैं. हम दोनों मैच के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन मैंने उनकी कप्तानी में अपने सर्वश्रेष्ठ साल बिताए हैं.

पांड्या ने साथ ही कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग तरह के इंसान हैं.

Hardik Pandya, IPL, Rohit Sharma
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, "वह शांत रहने वाले और काफी जानकारी रखने वाले इंसान हैं. बुमराह वो शख्स हैं जिनके साथ मुझे रहना पसंद है. हम दोनों ने एक साथ सफलता का लुत्फ लिया है और सफलता को साझा भी किया है."

यह दोनों भारतीय टीम में भी एक साथ खेलते हैं. मुंबई के लिए भी इन दोनों ने आईपीएल में लगातार कई शानदार प्रदर्शन किए हैं.

बता दें कि साल 2018 के एशिया कप के दौरान पांड्या को इंजुरी हुई थी. उसके बाद से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पिछले साल उन्होंने अपने लोअर बैक का ऑपरेशन करावाया. वे आईपीएल 2020 से वापसी के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.

Hardik Pandya, IPL, Rohit Sharma
हार्दिक पांड्या

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की थी. हार्दिक 2015 में मुंबई इंडियंस में आए थे. हार्दिक ने कहा कि उनको बनाने में पोंटिंग ने काफी अहम योगदान दिया है.

उन्होंने कहा था कि उन पर पहले दूसरों की बातों का बहुत असर होता था और परेशान हो जाते थे और तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनका काफी साथ दिया था. उन्होंने कहा, "मेरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बच्चे की तरह मुझे संभाला. मैने उनसे काफी कुछ सीखा है."

मुंबई: हार्दिक पांड्या ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है. पांड्या मुंबई इंडियंस में 2015 से रोहित की कप्तानी में खेल रहे हैं और तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत चुके हैं.

फ्रेंचाइजी ने पांड्या के हवाले से लिखा, "मैंने हमेशा रोहित के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और वो शानदार कप्तान रहे हैं. हम दोनों मैच के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन मैंने उनकी कप्तानी में अपने सर्वश्रेष्ठ साल बिताए हैं.

पांड्या ने साथ ही कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग तरह के इंसान हैं.

Hardik Pandya, IPL, Rohit Sharma
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, "वह शांत रहने वाले और काफी जानकारी रखने वाले इंसान हैं. बुमराह वो शख्स हैं जिनके साथ मुझे रहना पसंद है. हम दोनों ने एक साथ सफलता का लुत्फ लिया है और सफलता को साझा भी किया है."

यह दोनों भारतीय टीम में भी एक साथ खेलते हैं. मुंबई के लिए भी इन दोनों ने आईपीएल में लगातार कई शानदार प्रदर्शन किए हैं.

बता दें कि साल 2018 के एशिया कप के दौरान पांड्या को इंजुरी हुई थी. उसके बाद से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पिछले साल उन्होंने अपने लोअर बैक का ऑपरेशन करावाया. वे आईपीएल 2020 से वापसी के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.

Hardik Pandya, IPL, Rohit Sharma
हार्दिक पांड्या

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की थी. हार्दिक 2015 में मुंबई इंडियंस में आए थे. हार्दिक ने कहा कि उनको बनाने में पोंटिंग ने काफी अहम योगदान दिया है.

उन्होंने कहा था कि उन पर पहले दूसरों की बातों का बहुत असर होता था और परेशान हो जाते थे और तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनका काफी साथ दिया था. उन्होंने कहा, "मेरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बच्चे की तरह मुझे संभाला. मैने उनसे काफी कुछ सीखा है."

Last Updated : Jun 7, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.