हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच डे-नाइट मैच खेला जा रहा है जिसमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 400 रन के अधिक की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में स्टंप के समय तक छह विकेट पर 167 रन बनाए.
हालांकि मैच का तीसरा दिन कई मामलों में रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और अंपायर अलीम डार मौज-मस्ती के मूड में दिखे. फील्डिंग कर रहे स्मिथ ने हेलमेट पहना और अपनी टोपी उतारकर अंपायर को देने के बजाए डार की तरफ हवा में फ्रिसबी की तरह उछाल दी.
-
Are we playing frisbee or cricket? 😆#AUSvNZ pic.twitter.com/PFzyZyUdAa
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Are we playing frisbee or cricket? 😆#AUSvNZ pic.twitter.com/PFzyZyUdAa
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2019Are we playing frisbee or cricket? 😆#AUSvNZ pic.twitter.com/PFzyZyUdAa
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2019
डार ने भी फुरती दिखाई और फिल्ड में उड़ रही टोपी को दौड़कर पकड़ लिया. इस मजेदार पल का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है.
अंपायर अलीम डार ने इस टेस्ट के पहले दिन मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया.