मैनचेस्टर : पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा है. आपको बता दें कि 1992 की तरह इस विश्वकप (2019) का फॉर्मेट राउंड-रॉबिन है. जिसमें हर एक टीम सभी टीमों के साथ मैच खेलेगी.
1992 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने जीता खिताब इमरान खान की अगुवाई में 1992 विश्वकप में वेस्टइंडीज और भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तान वापसी करते हुए विश्वकप विजेता बनी थी. 1992 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने 7 मैच खेले थे. जिसमें से 3 में उसे जीत मिली. 1 मैच रद्द हुआ. जबकि 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 2019 विश्वकप में भी यही नतीजे अभी तक सामने निकलकर आए हैं.1992 और 2019 विश्वकप के नतीजे मजे की बात ये है कि 1992 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पिछले 6 मैच जीते थे और इस विश्वकप में भी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से भिड़ने से पहले कोई भी मैच नहीं हारी थी लेकिन 7वें मैच में 1992 विश्वकप की तरह इस विश्वकप में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर उसके विजय रथ को रोक दिया....तो अब पाकिस्तान कहेगा, 'जीतेगा भाई जीतेगा...इंडिया जीतेगा'
पाकिस्तान को विश्वकप 2019 में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं इस विश्वकप के दूसरे मुकाबलों पर भी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टिकी हुई हैं. पाकिस्तान को इंतजार करना होगा कि इंग्लैंड अपने बचे हुए दो में से एक मैच हारे. वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश भी कम से कम एक-एक मैच हारें.