ETV Bharat / sports

कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर : मंधाना

हरमनप्रीत को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल (हिप-फ्लेक्सर इंजरी) हो गई थी. सीरीज का शुरुआती मैच शनिवार को खेला जाएगा.

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:41 PM IST

लखनऊ : भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी.

हरमनप्रीत को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल (हिप-फ्लेक्सर इंजरी) हो गई थी. सीरीज का शुरुआती मैच शनिवार को खेला जाएगा.

मंधाना ने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वो (हरमनप्रीत) कल के मैच में नहीं खेलेगी और उसकी स्थिति पर बाकी अपडेट मेडिकल टीम देगी."

महिलाओं की वनडे सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से पराजित किया था. लेकिन मंधाना ने कहा कि वनडे सीरीज अब बीती बात हो गयी क्योंकि अब उनका ध्यान टी20 मुकाबलों पर लगा है.

उन्होंने कहा, "हम वनडे सीरीज को भूलने की कोशिश करेंगे और ध्यान टी20 सीरीज पर लगायेंगे. हां, वनडे सीरीज निराशाजनक रही लेकिन हमें उसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. टीम में कुछ नये चेहरे आये हैं इसलिये हमें तरोताजा होकर सोचने की जरूरत है."

यह भी पढ़ें- Ahmedabad T20 : सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर

उन्होंने कहा, "हमने अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की है कि वनडे सीरीज में क्या गलत हुआ और आगे क्या किया जाए. हमें टी20 पर ध्यान लगाने की जरूरत है. हम अब वनडे सीरीज को टी20 सीरीज की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं."

लखनऊ : भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी.

हरमनप्रीत को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल (हिप-फ्लेक्सर इंजरी) हो गई थी. सीरीज का शुरुआती मैच शनिवार को खेला जाएगा.

मंधाना ने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वो (हरमनप्रीत) कल के मैच में नहीं खेलेगी और उसकी स्थिति पर बाकी अपडेट मेडिकल टीम देगी."

महिलाओं की वनडे सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से पराजित किया था. लेकिन मंधाना ने कहा कि वनडे सीरीज अब बीती बात हो गयी क्योंकि अब उनका ध्यान टी20 मुकाबलों पर लगा है.

उन्होंने कहा, "हम वनडे सीरीज को भूलने की कोशिश करेंगे और ध्यान टी20 सीरीज पर लगायेंगे. हां, वनडे सीरीज निराशाजनक रही लेकिन हमें उसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. टीम में कुछ नये चेहरे आये हैं इसलिये हमें तरोताजा होकर सोचने की जरूरत है."

यह भी पढ़ें- Ahmedabad T20 : सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर

उन्होंने कहा, "हमने अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की है कि वनडे सीरीज में क्या गलत हुआ और आगे क्या किया जाए. हमें टी20 पर ध्यान लगाने की जरूरत है. हम अब वनडे सीरीज को टी20 सीरीज की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.