ETV Bharat / sports

INDvsAFG : अफगानिस्तानी कप्तान ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया हार का कारण, देखें Video

अफगानिस्तान टीम जीत के इतना करीब आ कर चूकने पर कप्तान गुलबदिन नाइब ने कहा,"टूर्नामेंट के शुरुआत में चार मैच हम बुरी तरह हारे. फिर हमने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेला, दोनों अच्छी टीमें हैं. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं. जैसी टीम मैं चाहता था अब हम वो बन चुके हैं."

naib
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:03 AM IST

साउथप्टन : शनिवार को विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को भारत से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदिन नाइब ने भारत के तेज गेंदबाजों को हार का मुख्य कारण बताया.

देखिए वीडियो
नाइब ने अपना गेम प्लान बताते हुए कहा,"हमने सोचा था कि गेम को लंबा ले जाएं. प्लान के मुताबिक, मोहम्मद नबी ने बहुत अच्छा खेला. लेकिन जसप्रीत बुमराह को श्रेय जाता है और मोहम्मद शमी को भी. उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन हमने कुछ मिस कर दिया नजीब और राशिद ने गलतियां कीं. लेकिन उनकी जीत का श्रेय भरताीय तेज गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और नबी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की."अफगानिस्तान टीम जीत के इतना करीब आ कर चूक गई. इस पर कप्तान ने कहा,"टूर्नामेंट के शुरुआत में चार मैच हम बुरी तरह हारे. फिर हमने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेला, दोनों अच्छी टीमें हैं. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं. जैसी टीम मैं चाहता था अब हम वो बन चुके हैं."
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत बनाम अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें- वीडियो: बुमराह-शमी की तारीफों के पुल बांधते दिखे जाधव, बोले- हमें इनपर पूरा भरोसा है

वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,"हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ और धीमी होती जा रही है इसलिए हम सटीक रहने और स्टम्प टू स्टम्प गेंद करने की कोशिश कर रहे थे. ये बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन आपको अपनी यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहना होता है और स्थिति के हिसाब से खेलना होता है. ये मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था."

साउथप्टन : शनिवार को विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को भारत से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदिन नाइब ने भारत के तेज गेंदबाजों को हार का मुख्य कारण बताया.

देखिए वीडियो
नाइब ने अपना गेम प्लान बताते हुए कहा,"हमने सोचा था कि गेम को लंबा ले जाएं. प्लान के मुताबिक, मोहम्मद नबी ने बहुत अच्छा खेला. लेकिन जसप्रीत बुमराह को श्रेय जाता है और मोहम्मद शमी को भी. उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन हमने कुछ मिस कर दिया नजीब और राशिद ने गलतियां कीं. लेकिन उनकी जीत का श्रेय भरताीय तेज गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और नबी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की."अफगानिस्तान टीम जीत के इतना करीब आ कर चूक गई. इस पर कप्तान ने कहा,"टूर्नामेंट के शुरुआत में चार मैच हम बुरी तरह हारे. फिर हमने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेला, दोनों अच्छी टीमें हैं. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं. जैसी टीम मैं चाहता था अब हम वो बन चुके हैं."
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत बनाम अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें- वीडियो: बुमराह-शमी की तारीफों के पुल बांधते दिखे जाधव, बोले- हमें इनपर पूरा भरोसा है

वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,"हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ और धीमी होती जा रही है इसलिए हम सटीक रहने और स्टम्प टू स्टम्प गेंद करने की कोशिश कर रहे थे. ये बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन आपको अपनी यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहना होता है और स्थिति के हिसाब से खेलना होता है. ये मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था."

Intro:Body:

INDvsAFG : अफगानिस्तानी कप्तान ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया हार का कारण, देखें Video





साउथप्टन : शनिवार को विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को भारत से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदिन नाइब ने भारत के तेज गेंदबाजों को हार का मुख्य कारण बताया.

नाइब ने अपना गेम प्लान बताते हुए कहा,"हमने सोचा था कि गेम को लंबा ले जाएं. प्लान के मुताबिक, मोहम्मद नबी ने बहुत अच्छा खेला. लेकिन जसप्रीत बुमराह को श्रेय जाता है और मोहम्मद शमी को भी. उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन हमने कुछ मिस कर दिया नजीब और राशिद ने गलतियां कीं. लेकिन उनकी जीत का श्रेय भरताीय तेज गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और नबी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की."

अफगानिस्तान टीम जीत के इतना करीब आ कर चूक गई. इस पर कप्तान ने कहा,"टूर्नामेंट के शुरुआत में चार मैच हम बुरी तरह हारे. फिर हमने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेला, दोनों अच्छी टीमें हैं. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं. जैसी टीम मैं चाहता था अब हम वो बन चुके हैं."

वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,"हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ और धीमी होती जा रही है इसलिए हम सटीक रहने और स्टम्प टू स्टम्प गेंद करने की कोशिश कर रहे थे. ये बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन आपको अपनी यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहना होता है और स्थिति के हिसाब से खेलना होता है. ये मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था."


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.